Bhopal News: भोपाल एक्सप्रेस की कोच के गेट में खड़े व्यक्ति से डंडा मारकर मोबाइल लूटा
भोपाल। चलती ट्रेन में डंडा मारकर मोबाइल लूटने का मामला हुआ है। हालांकि इसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। यह वारदात भोपाल एक्सप्रेस के कोच के गेट पर हुई थी। भोपाल जीआरपी (Bhopal News) ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया है। इधर, चलती ट्रेन में ही बदमाश लेडीज पर्स लेकर चंपत हो गया।
पिपरिया से सवार हुए थे भाई—बहन
भोपाल जीआरपी थाना के अनुसार घटना 19 अक्टूबर की रात लगभग पौने ग्यारह बजे हुई थी। उस वक्त भोपाल एक्सप्रेस हबीबगंज से भोपाल स्टेशन की तरफ आ रही थी। शिकायत जबलपुर निवासी ईश्विंदर सिंह (Ishivinder Singh) ने दर्ज कराई है। वे हबीबगंज से दिल्ली जाने के लिए बी—2 कोच में सवार हुए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि जब वे कोच के गेट में खड़े थे, तभी एक 20—25 साल के दुबले लड़के ने उन्हें डंडा मारा। इस कारण उनके हाथ से एप्पल कंपनी का कीमती मोबाइल गिर गया। इधर, कामायनी एक्सप्रेस की आरक्षित कोच से प्रीति मौर्य (Priti Mourya) का पर्स चोरी चला गया। वह अपने भाई सुशील मौर्य (Sushil Mourya) के साथ होशंगाबाद के पिपरिया से ट्रेन में सवार हुई थी। पर्स मेें 8 हजार रुपए, मोबाइल के अलावा सोेने का लॉकेट लगा मोती की माला थी। यह घटना भोपाल और बैरागढ़ स्टेशन के बीच हुई थी।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।