Bhopal News: पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट, पीएम के लिए भेजा गया शव
भोपाल। मैरिज गार्डन में एक महीने पहले नौकरी पर आए एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। फिलहाल आत्महत्या को लेकर अभी कोई ठोस कारण पता नहीं चले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
भाई भी भोपाल में करता है नौकरी
शगुन मैरिज गार्डन संचालक भौरी निवासी ओमप्रकाश सिंगरोली (Omprakash Singrouli) ने बताया कि उनके यहां रामकृष्ण आदिवासी पिता नेतराम उम्र 20 साल एक महीने पहले ही नौकरी पर आया था। वह चौकीदारी के अलावा बगीचों में पानी देता था। उसका भाई चंदू भी बैरागढ़ में काम करता है। रामकृष्ण आदिवासी (Ramkrishna Adivasi) सीधे मैरिज गार्डन में काम मांगने आया था। इसलिए उसको रख लिया था। उसने टेंट हाउस के पर्दे से फांसी लगाई थी। जिसकी जानकारी 18 अक्टूबर की सुबह लगभग नौ बजे दूसरे कर्मचारियों ने उन्हें दी थी। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 28/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी हवलदार जितेंद्र पटेल (HC Jitendra Patel) ने बताया कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।