Bhopal News: बैंक से चोर लग गए थे पीछे, सीसीटीवी से हो रही तलाश

Share

Bhopal News: ट्रांसपोर्टर की कार का कांच तोड़कर करीब दो लाख रुपए ले भागे चोर

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अयोध्या नगर थाने से मिल रही है। यहां चोरी का एक मामला दर्ज किया गया है। चोरी गई रकम करीब दो लाख रुपए की है। यह रकम ट्रांसपोर्टर की थी जो बैंक से उन्होंने भुगतान के लिए निकाली थी। पुलिस को शक है कि चोर बैंक से ही उनकी रैकी कर रहे थे। इसलिए पुलिस बैंक के अलावा उन रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है जिससे ट्रांसपोर्टर आए थे। हालांकि अब तक कोई सफलता पुलिस को नहीं मिली है।

कार पार्क कर सब्जी लेने लगे

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 6 अक्टूबर की रात नौ बजे धारा 379 (खुले स्थान से चोरी) का मामला दर्ज किया है। मामले की शिकायत राजेंद्र शर्मा पिता स्वर्गीय देवी प्रसाद शर्मा उम्र 45 साल ने दर्ज कराई है। वे इंडस गार्डन सागर कॉम्पलेक्स के पीछे अयोध्या नगर में रहते हैं। पेशे से ट्रांसपोर्टर राजेंद्र शर्मा (Rajendra Sharma) का मकान बन रहा है। जिसके लिए उन्हें लोहा और सीमेंट का भुगतान करना था। इसलिए उन्होंने बुधवार को दोपहर में तीन बजे बैक ऑफ इंड़िया ब्रांच से पत्नी और पत्नी की बड़ी बहन के चैक से पैसे निकालने गए थे। राजेंद्र ने बैंक से एक लाख, 89 हजार 987 रूपए निकाले थे। यह रकम उनकी कार की डेस्क में आगे रखे थे। वहां से वह एग्नो पार्क के पास बाउण्ड्री से कार को खड़ी करके रोड़ की दूसरी तरफ सब्जी लेने चले गए। वहां से वापस आकर देखा की ड्रायवर सीट का कांच टूटा था। जबकि रकम गायब थी।
यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रेन के सामने कूदी नाबालिग की मौत, प्रेमी की हालत गंभीर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!