Bhopal News: मोबाइल से हुई शव की पहचान, पीएम के लिए भेजा गया
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) छोला मंदिर थाने से मिल रही है। यहां इलाके में रेलवे पटरी पर पुलिस को एक युवक की लाश (Bhopal Suspicious Death) मिली है। उसके शव की पहचान मोबाइल की मदद से हो गई है। पुलिस ने पीएम के लिए शव भेज दिया है।
छोला मंदिर थाना पुलिस को मंगलवार सुबह सात बजे रेलवे पटरी पातरा पर एक व्यक्ति के लाश मिलने की सूचना मिली थी। लाश की सूचना पुलिस को दीपक ने दी थी। जांच अधिकारी एएसआई आरएस चौहान (ASI RS Chouhan) ने बताया शव की शिनाख्त उसके पास से मिले एक आधार कार्ड से हुआ। उसमें रामेश्वर पिता बंशीलाल उम्र 45 साल लिखा था। कार्ड पर मोबाइल नंबर भी डला था। मोबाइल से संपर्क करके उसके घर वालों को मौत की जानकारी दी थी। परिजनों ने बताया रामेश्वर (Rameshwar) अयोध्या नगर इलाके का रहने वाला था। वह शराब पीने का आदी था। वह 5 अक्टूबर को घर से शराब पीने निकला था। शराब के नशे में पटरी क्रॉस करते समय वह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।