Bhopal News: चलती ट्रेन में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: इटारसी और जबलपुर में दर्ज हुए थे शून्य पर मामले

Bhopal News
भोपाल एसआरपी कार्यालय— फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) जीआरपी थाने से मिल रही है। यहां चोरी के दो मुकदमे दर्ज हुए है। दोनों घटनाओं की एफआईआर पहले दूसरे थानों में दर्ज हुई थी। दोनों घटनाओं में करीब 20 हजार रुपए का माल चोरी गया है।

इन ट्रेनो में हुई वारदात

भोपाल जीआरपी में इटारसी से केस डायरी पहुंची थी। जिसकी शिकायत बालको नगर कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी मदन गोपाल जागड़े (Madan Gopal jagde) ने दर्ज कराई। वह जोधपुर से चापा जाने के लिए निकला था। मदन गोपाल जागडे 02094 जोधपुर पुरी एक्सप्रेस के बी—3 कोच में सफर कर रहा था। इसी तरह दूसरी एफआईआर जबलपुर जीआरपी में हुई थी। यहां गढ़ा स्थित धनवंतरी नगर नगर निवासी शिवनारायण पटेल (Shivnarayan Patel) पिता सुशील कुमार पटेल उम्र 36 साल ने मुकदमा दर्ज कराया है। उनका बांद्रा जबलपुर स्पेशल कोच से मोबाइल चोरी गया। यह वारदात बडोदरा से जबलपुर (Jabalpur) जाते वक्त हुई। यह दोनों घटनाएं 03 अक्टूबर को हुई थी। चोरी की यह वारदात पीड़ितों को बैरागढ़ और भोपाल स्टेशन पर पता चली थी। इसलिए केस डायरी भोपाल जीआरपी को भेजी गई।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Political News: रविवार को भाजपा मुख्यालय भवन का होगा शिलान्यास
Don`t copy text!