Bhopal News: पैसों के लेन—देन को लेकर हुआ था विवाद, दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बागसेवनिया थाने से मिल रही है। यहां दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। विवाद भाई का हक के पैसे मांगने पर शुरू हुआ था। दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट और हमले का काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
लॉकडाउन में काम किया था
बागसेवनिया थाना पुलिस ने सोमवार सुबह साढ़े दस बजे धारा 324/294/323/506/34 (चाकू से वार, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। पहले पक्ष की तरफ से मनोज लोधी पिता मान सिंह उम्र 30 साल है। जिसमें पुलिस ने दीपक चौबे और शकुन बाई (Shakun Bai) को आरोपी बनाया है। इधर, दूसरे मामले में दीपक चौबे पिता नारायण उम्र 20 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी मनोज लोधी (Manoj Lodhi) और मनीष लोधी है। जांच अधिकारी प्रधान आक्षक दीपक सिराटे (HC Deepak Sirate) ने बताया लॉक डाउन में दीपक चौबे और मनीष लोधी ने किसी ठेकेदार के साथ काम किया था। दीपक चौबे (Deepak Choubey) ने ठेकेदार से मनीष लोधी (Manish Lodhi) के पैसे लेकर खर्च कर दिए। मनीष ने दीपक से रोज के 100 रूपए देने की भी बात हुई। लेकिन, दीपक पैसे देने में आना—कानी कर रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।