Bhopal Cyber Fraud: पहले जॉब दिया फिर एग्रीमेंट तोड़ने की धमकी देकर पैसा ऐंठ लिया

Share

Bhopal Cyber Fraud: फॉर्म भराती थी कंपनी, हर फॉर्म के नाम पर पैसे का दिया था यह फर्जी लालच

Bhopal Cyber Fraud
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज हबीबगंज थाने से मिल रही है। यहां सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) का एक रोचक मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित शिक्षित बेरोजगार है जिसको एक ऑनलाइन कंपनी ने पहले जॉब ऑफर दिया। उससे पहले काम ले लिया गया। फिर जब भुगतान की बारी आई तो एग्रीमेंट के उल्लंघन करने का आरोप लगाकर एफआईआर करने की धमकी दी गई। बचने के लिए उससे पैसे ऐंठ लिए गए।

एफआईआर दर्ज कराने की दी धमकी

हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार 03 अक्टूबर की रात लगभग आठ बजे 687/21 धारा 420 (जालसाजी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह घटना शांतिवन नर्सरी शिवाजी पार्क कॉलोनी निवासी के साथ हुई है। शिकायत राजेश नरते (Rajesh Narte) ने दर्ज कराई है। मामले की जांच कर रहे एसआई विवेक शर्मा (SI Vivek Sharma) ने बताया कि पीड़ित को कीवे सॉल्यूशन कंपनी की तरफ से कॉल आया था। कंपनी ने ऑनलाइन काम करने के लिए ऑफर दिया था। उसको एक फार्म भरने पर 35 रुपए का भुगतान करने के लिए बोला गया। राजेश नरते ने करीब 200 फॉर्म भरे थे। कंपनी ने शर्तों का पालन न करने पर एफआईआर दर्ज करने की धमकी दी। कंपनी ने जुर्माना भरने के नाम पर 12 हजार 500 रुपए उससे ले लिए।

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नुकसान के विवाद पर हमला

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cyber Fraud
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!