Bhopal Cyber Fraud: क्रेडिट कार्ड बंद होने का दिया था झांसा, सायबर क्राइम से केस डायरी थाने भेजी गई
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सायबर फ्रॉड (Bhopal Cyber Fraud) से जुड़ी है। जिसकी एफआईआर पिपलानी थाना पुलिस ने दर्ज की है। इससे पहले जांच सायबर क्राइम ने की थी। मामला क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देकर खाते से रकम निकालने का है।
नंबर की पड़ताल शुरु
पिपलानी थाना पुलिस ने मंगलवार रात साढ़े नौ बजे धारा 420 (जालसाजी) का मामला दर्ज किया है। शिकायत रोहित शर्मा ने दर्ज कराई है। वह डी—सेक्टर पिपलानी में रहता है। रोहित शर्मा ने बताया कि 16 सितंबर, 2021 को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्यक्ति का फोन आया था। उस व्यक्ति ने बताया कि उनका क्रेडिट कार्ड बंद होने वाला है। ऐसा ना हो इसके लिए मोबाइल पर ओटीपी भेजा। फोन पर जो ओटीपी आया वह फोन पर बात करने वाले व्यक्ति को बता दिया। ऐसा करते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बैंक खाते से 28 हजार रूपए कट गए। तब उन्हें पता चला की फोन करने वाला व्यक्ति कोई जालसाज है। शिकायत सबसे पहले साइबर क्राइम में दर्ज कराई। जहां शून्य पर केस दर्ज कर डायरी पिपलानी थाने को भेज दी।
यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।