Bhopal News: कुरवाई से लौटकर घर में बिखरा मिला वैटरनरी डॉक्टर को सामान
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अशोका गार्डन थाने से मिल रही है। यहां पशु चिकित्सालय से रिटायर चिकित्सक के मकान में चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। लेकिन, चोरों से संबंधित कोई जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।
पुलिस ने संपत्ति की कीमत यह बताई
अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 15 सितंबर की शाम लगभग 6 बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया है। शिकायत 67 वर्षीय नौशाद अली (Dr Naushad Ali) ने दर्ज कराई है। वे सुंदर नगर इलाके में रहते हैं। पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के पद से रिटायर नौशाद अली 14 सितंबर को कुरवाई गए थे। वहां से लौटकर घर पहुंचे तो उन्हें ताले टूटे मिले। भीतर जाकर देखा तो चारों तरफ सामान बिखरा पड़ा था। घर से चोर सोने—चांदी के जेवरात ले गए। पुलिस ने चोरी गए जेवरातों की कीमत 35 हजार रुपए बताई है। मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे हैं। पुलिस को फिलहाल चोरी के संबंध में कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी है। घनी बस्ती में हुई चोरी के इस मामले में पुलिस के पास जांच का कोई सिरा नजर नहीं आ रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।