Bhopal News: जेपी अस्पताल से मिली पुलिस को घटना की सूचना
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अरेरा हिल्स इलाके से मिल रही है। यहां एक व्यक्ति ने अपने बहनोई की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। वह जेपी अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती है। आरोप है कि पीड़ित पत्नी को परेशान करता था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
जेपी अस्पताल ने दी सूचना
अरेरा हिल्स थाना पुलिस के अनुसार मारपीट का मुकदमा 13 सितंबर की शाम लगभग छह बजे दर्ज किया गया। यह जानकारी जेपी अस्पताल ने दी थी। जिसके बाद बंटी विश्वकर्मा उर्फ राकेश यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 30 साल के बयान दर्ज किए गए। उसने बताया कि मारपीट की वारदात 12 सितंबर की रात लगभग 11 बजे हुई थी। राकेश यादव (Rakesh Yadav) मिस़्त्री का काम करता है। वह पुरानी विधानसभा के सामने यादवपुरा मोहल्ले में रहता है। मारपीट करने वाला उसका साला राहुल (Rahul), संजू और सुमन बाई (Suman Bai) है। जख्मी ने बताया कि राहुल उसकी बहन को परेशान करने का बोलकर उसके साथ मारपीट कर रहा था। जख्मी बंटी विश्वकर्मा को शरीर में कई जगह चोटें आई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।