Bhopal News: पिता को इस बात का रहेगा हमेशा अफसोस

Share

Bhopal News: दूसरी मंजिल से गिरकर हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) टीटी नगर इलाके से मिल रही है। यहां एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसकी मनोस्थिति ठीक नहीं रहती थी। वह पिता के साथ खरीददारी के लिए बाजार में आया था। इसके अलावा शाहजहांनाबाद इलाके में एक व्यक्ति की लाश मिली है।

दूसरी मंजिल कैसे गया यह रहस्य

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 06 सितंबर की सुबह साढ़े छह बजे केयर अस्पताल (Care Hospital) से एक युवक के मौत की सूचना मिली थी। यह जानकारी पुलिस को डॉक्टर पवन सिंह (Dr Pavan Singh) ने दी थी। जिस पर टीटी नगर पुलिस मर्ग 39/21 दर्ज कर जांच करने अस्प्ताल में पहुंची। शव की पहचान 19 वर्षीय पंकज साहू (Pankaj Sahu) के रुप में हुई। मामले की जांच कर रहे एएसआई सुरेश पांडे (ASI Suresh Pande) ने बताया कि मृतक भानपुर का रहने वाला था। वह पिता के साथ मालवीय नगर आया हुआ था। पंकज साहू की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। उसको दुकान के सामने बैठाकर दूसरी दुकान पर सामान लेने चले गए थे। इसी बीच वह दूसरी मंजिल पर चला गया। ​जहां से वह अचानक गिर गया था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

लावारिस लाश मिली

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

इसी तरह शाहजहांनाबाद थाना पुलिस को हाफिज अशरफ ने एक लाश पड़े होने की सूचना दी थी। लाश ताजुल मस्जिद के नजदीक मिली थी। जिस पर शाहजहांनाबाद पुलिस मर्ग 20/21 दर्ज कर जांच करने पहुंची। शव अज्ञात पुरुष का है जिसकी उम्र 60 साल है। उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। हुलिए के आधार पर उसके भिखारी होने का शक पुलिस को है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट मिलने का पुलिस को इंतजार है।

यह भी पढ़ें:   सिंधिया समर्थक कार्यकर्ताओं को कुणाल चौधरी ने दिखाया बाहर का रास्ता

यह भी पढ़िए: भोपाल के ‘विजय माल्या’ की कहानी, सिस्टम और सरकार उसके आगे नतमस्तक हैं, नहीं तो इतना सबकुछ होने पर भी वह नहीं बचता

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!