Bhopal News: थोड़ी देर बाद घर पहुंचे तो हुआ था कुछ होने का अहसास पर इस कारण समझ नहीं सके
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) तलैया इलाके से मिल रही है। यहां कंस्ट्रक्शन कारोबारी के मकान में चोरी की वारदात हुई है। उन्हें चोर के होने का अहसास भी हुआ था। लेकिन, उन्हें एक जगह जाना जरुरी था। जिसके लिए उनके पास फोन आ रहा था। इसी बीच उन्हें पत्नी ने चोरी होने की जानकारी दी तो वे सबकुछ समझ गए।
घर पहुंचे तो था चोर
तलैया थाना पुलिस के अनुसार 7 सितंबर की रात लगभग नौ बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना मोती पार्क के पास केले वाली मस्जिद के नजदीक मकान में हुई है। जिसकी शिकायत 39 वर्षीय बद्दू खान ने दर्ज कराई है। वे कंस्ट्रक्शन का काम करते हैं। उनका तीन मंजिला मकान है। जिसमें पहली मंजिल में माता—पिता और भाई का परिवार रहता है। तीसरी मंजिल में दो किराएदार रहते हैं। घटना वाले दिन वे किसी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में उन्हें जाना था। वे घर से निकलकर कुछ दूर जाकर पर्स लेने के लिए वापस आ गए। दूसरी मंजिल का ताला टूटा मिला। सामान बिखरा मिला। हालांकि उस वक्त उन्हें चोरी होने का अहसास नहीं हुआ।
कोरोना से हुई थी भाई की मौत
बद्दू खान (Baddu Khan) ने बताया कि जब यह वारदात हो रही थी तब कुछ संदेहियों को उन्होंने देखा भी देखा था। तब उन्हें अहसास हुआ कि जब वे घर गए थे उस वक्त चोर वहां मौजूद था। दोनों ने नकाब पहना हुआ था। एक व्यक्ति बाहर खड़े होकर रैकी कर रहा था। मकान में टॉवर भी लग रहा था। इसलिए उन्हें लगा कि कंपनी के कर्मचारी वहां आना—जाना कर रहे हैं। मकान से चोर सोने—चांदी के जेवर, नकदी, आई फोन समेत करीब 70 हजार रुपए का माल चोरी गया है। पुलिस को सीसीटीवी भी मिले हैं। बद्दू खान के एक बड़े भाई की करीब तीन महीने पहले मौत हुई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।