Bhopal News: 18 साल में दूसरी बार चोरी की हुई वारदात
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां चोरी का एक मामला दर्ज हुआ है। जिस मकान में चोरी हुई है। वहां गृह प्रवेश के वक्त भी चोरी हुई थी। उस वक्त एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। अब 18 साल बाद फिर वहां चोरी की घटना हुई है। जिसमें पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि चोरी गई संपत्ति में पुलिस ने कोई ज्यादा सामान का उल्लेख नहीं किया है।
होशंगाबाद गया था परिवार
शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 02 सितंबर की दोपहर लगभग एक बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का केस दर्ज किया गया है। शिकायत सरोज जायसवाल पति स्वर्गीय नरेन्द्र कुमार उम्र 62 साल ने दर्ज कराई है। सरोज जायसवाल (Saroj Jaisawal) ने बताया कि पति सहकारी संघ में नौकरी करते थे। बेटा बी—टेक जबलपुर (Jabalpur) से कर रहा है। मकान में मां—बेटी रहते हैं। परिवार मूलत: होशंगाबाद (Hoshangabad) का रहने वाला है। मां—बेटी 27 अगस्त को मकान में ताला लगाकर पुश्तैनी घर गए थे। वहां से आने पर मकान का ताला टूटा मिला। घर से चोर नल की टोटियां, नकदी समेत करीब पांच हजार रुपए का माल ले गए। सरोज जायसवाल के यहां 2003 में भी चोरी की वारदात हुई थी। तब भी ऐसे ही माल चोरी गया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।