Bhopal News: बीआरटीएस वार्डन ने जहर खाकर की खुदकुशी

Share

Bhopal News: पति—पत्नी के बीच तकरार के बाद हुई यह घटना

Bhopal News
फाइल फोटो — थाना बागसेवनिया, भोपाल

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बागसेवनिया थाने से मिल रही है। यहां एक व्यक्ति ने जहर खाकर खुदकुशी की है। इससे पहले उसका पत्नी से विवाद हुआ था। जिसमें उसकी भाभी ने भी उसको फटकारा था। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।

मंडीदीप गया था भाई

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 28 अगस्त की रात लगभग नौ बजे एम्स अस्पताल से डॉक्टर शालिनी ने एक युवक के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान अरविंद प्रजापति पिता नन्ने वीर प्रजापति उम्र 35 साल के रुप में हुई। वह अमराई इलाके में रहता था। वह बीआरटीएस में वार्डन का काम करते थे। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 45/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी एएसआई कुंवर सिंह (ASI Kunwar Singh) ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। उसका पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त बड़ा भाई मंडीदीप रिश्तेदार से मुलाकात करने गया था। भाई के आने पर अरविंद प्रजापति (Arvind Prajapati) के कमरे में वह पहुंचा। भीतर से निकालकर उसको परिजन अस्पताल ले गए थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि अरविंद प्रजापति ने जहर पिया था।

यह पढ़ने के लिए क्लिक करें: शादी के आठ महीने तक पहली रात के सुख को तरसी, विवाहिता को सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   SIMMI Jail Brake कांड की राह पर फिर भोपाल सेंट्रल जेल
Don`t copy text!