Bhopal News: हत्या के मामले में जमानत से छूटे आरोपियों ने बेरहमी से पीटा

Share

Bhopal News: क्षेत्र में रंगदारी दिखाने के लिए कई परिवारों को धमका रहे थे आरोपी

Bhopal News
शाहजहांनाबाद थाना, जिला भोपाल फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहजहांनाबाद इलाके से मिल रही है। यहां पिछले साल हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड के मामले के आरोपियों ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। क्षेत्र में अपनी रंगदारी दिखाने के लिए कई लोगों को आरोपी धमका रहे हैं। ताजा मामला सामने आने के बाद पुलिस ऐसे परिवारों को तलाश रही है। फिलहाल एक व्यक्ति रिपोर्ट दर्ज कराने पुलिस के सामने आया है।

कई अन्य शिकायते दर्ज होना बाकी

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 27 अगस्त की दोपहर ढ़ाई बजे धारा 341/294/323/506/34 (रास्ते में रोककर, गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का केस दर्ज किया है। घटना ईदगाह हिल्स स्थित 108 कंट्रोल रुम के पास हुई है। शिकायत विकास उर्फ राधे (Vikas@Radhe) ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी राहुल (Rahul), निप्पू, नेपाली (Nepali), राहुल, काला (Kala) और विक्की है। पीड़ित और आरोपी ईदगाह हिल्स की मल्टी में रहते हैं। मारपीट की यह घटना 24 अगस्त की रात आठ बजे हुई थी। राहुल, निप्पू, नेपाली, राहुल, काला और विक्की इलाके में रंगदारी दिखाते हैं। (यहां पढ़ें अजय चोटी की हत्या क्यों हुई थी) आरोपियों के नाम अजय चोटी की हत्या मामले में भी सामने आए थे। आरोपी उस मामले में फिलहाल जमानत पर चल रहे हैं। दहशत की वजह से पीड़ित युवक थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने नहीं आया था।

यह पढ़ने के लिए क्लिक करें: शादी के आठ महीने तक पहली रात के सुख को तरसी, विवाहिता को सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई

यह भी पढ़ें:   Pandit Pradeep Mishra: पुलिस महकमे के लिए चुनौती है पंडित प्रदीप मिश्रा का  कार्यक्रम

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!