बीजेपी के तंज पर भड़की प्रियंका बोलीं- ये क्या बकवास हैं
नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता पर एक बार फिर सवाल उठे हैं। इस बार गृह मंत्रालय ने नोटिस जारी कर राहुल गांधी से जवाब तलब किया है। गांधी परिवार के प्रखर आलोचक और बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ही राहुल गांधी पर ये आरोप लगाए है। वे लंबे समय से कहते भी आ रहे हैं की राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की नागरिकता भी है। उनकी शिकायत पर ही मिनिस्टरी ऑफ होम अफेयर्स ने नोटिस जारी किया हैं।
यह भी पढ़ेंः जापान में ड्रग्स के साथ पकड़ाए कारोबारी नेस वाडिया
नोटिस में गृह मंत्रालय में निदेशक (नागरिकता) बी.सी. जोशी द्वारा जारी खत में कहा गया है, “मुझे यह कहने का निर्देश प्राप्त हुआ है कि इस मंत्रालय को डॉ सुब्रह्मण्यम स्वामी की ओर से एक शिकायत मिली है, जिसमें जानकारी दी गई है कि बैकऑप्स लिमिटेड नामक कंपनी को वर्ष 2003 में यूनाइटेड किंगडम में रजिस्टर किया गया था, जिसका पता 51 साउथगेट स्ट्रीट, विंचेस्टर, हैम्पशर SO23 9EH था, और आप उसके निदेशकों में से एक तथा सचिव थे”
खत में आगे लिखा गया है, “शिकायत में यह भी जानकारी दी गई है कि 10 अक्टूबर, 2005 तथा 31 अक्टूबर, 2006 को दाखिल की गई कंपनी की वार्षिक रिटर्न में आपकी जन्मतिथि 19 जून, 1970 बताई गई है, और आपने अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई है”
गृह मंत्रालय ने कहा है, “आपसे आग्रह है कि इस मामले में वास्तविक स्थिति से इस खत के मिलने के एक पखवाड़े के भीतर मंत्रालय को अवगत कराएं”
बीजेपी ने कसा तंज
राहुल गांधी को नोटिस जारी होते ही बीजेपी हमलावर हो गई है, उसे मौका मिल गया हैं। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कौन से राहुल गांधी ओरिजनल हैं- लुटियंस वाले या लंदन वाले? वहीं इस विवाद को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बकवास बताया है।