Bhopal News: भाई के सामने तलवार मारकर भागे

Share

Bhopal News: न्यू मार्केट में दो युवकों ने बेल्ट से बुरी तरह पीटा

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) टीटी नगर इलाके से मिल रही है। यहां मारपीट के दो मुकदमे दर्ज किए गए है। दोनों घटनाओं के आरोपी फिलहाल फरार है। एक घटना में आरोपियों ने तलवार से हमला किया है। जिसमें एक युवक को गंभीर चोट आई है।

हमले के पीछे ठोस कारण नहीं आए सामने

टीटी नगर थाना पुलिस ने गाली—गलौज और मारपीट का केस दर्ज किया है। शिकायत पवन श्रीवास (Pavan Shrivas) पिता प्रकाश श्रीवास उम्र 24 साल ने दर्ज कराई है। वह पिपलानी स्थित 40 क्वार्टर झुग्गी बस्ती में रहता है। उसने पुलिस को बताया कि उसको सुदर्शन हॉल के पास आरोपी संजय कुरे (Sanjay Kure) और कैलाश कुरे (Kailash Kure) ने पीटा है। वह घटना के वक्त कपड़े खरीदने न्यू मार्केट गया था। जहां दोनों आरोपी उसको मिल गए थे। दोनों आरोपी को वह पहले से पहचानता है। पुलिस को इस घटना की सूचना जेपी अस्पताल से मिली थी। हालांकि हमले के पीछे अभी ठोस जानकारी पुलिस को नहीं मिली है।

तलवार मारकर किया जख्मी

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

इसी तरह टीटी नगर थाना पुलिस ने मारपीट के अलावा तलवार से हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है। जिसकी शिकायत शाहिल शाह पिता रुस्तम शाह उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। वह कमला नगर स्थित नेहरु नगर इलाके में रहता है। जख्मी शाहिल शाह (Shahil Shah) नीलबड़ स्थित हक अस्पताल में भर्ती है। हमला करने वाले आरोपी रोहित पवार (Rohit Pavar) और अथर (Athar) हैं। घटना माता मंदिर नगर निगम कार्यालय के पीछे हुई है। आरोपियों से पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। पुलिस को दोनों मामलों के आरोपियों की तलाश है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: तलवार मारकर छात्र को कर दिया अधमरा

यह भी पढ़ें: शादी के आठ महीने तक पहली रात के सुख को तरसी, विवाहिता को सच पता चला तो पैरों तले जमीन खिसक गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!