Bhopal News: डंपर की टक्कर से गाय जख्मी, मालिक को धमकाया

Share

Bhopal News: दुर्घटना के बाद गाय का इलाज करने का वादा करके भागा था

Bhopal News
ईटखेड़ी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ईटखेड़ी इलाके से मिल रही है। यहां एक गाय को तेज रफ्तार डंपर के चालक ने टक्कर मार दी। उस वक्त ड्रायवर ने गलती पर माफी मांगते हुए इलाज कराने का वादा किया। फिर जब बाद में ऐसा करने की बारी आई तो उसने गाय मालिक को जान से मारने की धमकी दी।

डंपर जब्त करने की तैयारी

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार 18 अगस्त की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे धारा 279/429/507 (लापरवाही से वाहन चलाना, पशु वध और फोन पर धमकाने) का केस दर्ज किया है। घटना अचारपुरा में 16 अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे हुई थी। इस मामले में आरोपी एमपी—04—एचई—2381 डंपर का चालक है। शिकायत पर्वत सिंह डहेरिया (Parvat Singh Daheriya) ने दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि गाय को डंपर ने टक्कर मार दी थी। जिसके बाद चालक ने उसका इलाज कराने का भरोसा दिलाया। वहां से वह उस वक्त निकल गया। फिर गाय मालिक ने इलाज कराने के बाद ड्रायवर को फोन लगाया। तब उसने कहा कि पहले उसने गाय पर डंपर चढ़ाया था, अब वह उस पर चढ़ा देगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: राजधानी में एक्सीडेंट के कई जगह ब्लैक स्पॉट बने
Don`t copy text!