Bhopal News: चोरी के बाद फुर्सत में गुटखा खाते कैमरे में कैद चोर

Share

Bhopal News: राजस्थान से आकर जैन धर्मशाला में ठहरे परिवार की नकदी लेकर भागा चोर

Bhopal News
कोतवाली स्थित जैन धर्मशाला में हुई चोरी के मामले में संदेही जो सीसीटीवी फुटैज में कैद हुआ

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) कोतवाली इलाके से मिल रही है। यहां जैन धर्मशाला में चोरी की घटना हुई है। जिसमें पुलिस को सीसीटीवी फुटैज भी मिला है। जिसमें वारदात के बाद चोरी का संदेही गुटखा खाते कैमरे में कैद भी हुआ है।

राजस्थान से आए थे रिश्तेदार

कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की शाम लगभग पांच बजे धारा 380 (सादा चोरी) का केस दर्ज किया गया है। घटना संत भवन जैन धर्मशाला चौक बाजार इलाके की है। शिकायत सुनील कुमार जैन पिता श्रीपाल जैन उम्र 41 साल ने दर्ज कराई है। धर्मशाला से 40 हजार रुपए नकद चोरी गए हैं। सुनील कुमार जैन (Sunil Kumar Jain)  बजरिया स्थित शंकराचार्य नगर में रहते हैं। वे भोपाल टॉकीज पर मेडिकल दुकान चलाते हैं। वे जैन धर्मशाला में पदाधिकारी भी है। जैन धर्मशाला के नजदीक जैन मंदिर भी है। जहां जाने से पहले धर्मशाला में कपड़े बदलने के लिए जगह श्रद्धालुओं को मुहैया कराई गई है। सुनील कुमार जैन ने पुलिस को बताया कि उनके रिश्तेदार राजस्थान से आए थे। जिन्हें धर्मशाला में उन्होंने ठहराया था।

आवेदन लाने के लिए भेजा

Bhopal News
कोतवाली स्थित जैन धर्मशाला में हुई चोरी के मामले में संदेही जो कमरे का गेट खोल रहा है, नजदीक से ही एक कर्मचारी जाता भी दिख रहा है।

परिवार यहां सामान रखकर मंदिर में दर्शन करने चला गया था। इस बीच मौका पाकर चोर भीतर घुस गया। कपड़ों की तलाशी लेने में उसको लेडीज पर्स मिल गया। जिसमें नकदी 40 हजार रुपए रखे हुए थे। चोरी की यह वारदात 14 अगस्त की सुबह 10 बजे हुई थी। उस दिन पुलिस ने सुनील कुमार जैन को आवेदन के लिए भगा दिया। फिर बाद में प्रतिनिधि मंडल ने थाना प्रभारी से शिकायत की गई। इस पूरे प्रकरण में पुलिस को सीसीटीवी फुटैज भी मिले हैं। जिसमें दिखाई दे रहा संदेही चोरी के बाद वहां कुछ देर खड़े होकर गुटखे का पाउच खाते हुए भी दिख रहा है।

यह भी पढ़ें:   RGPV Scam News: आरजीपीवी घोटाले में फरार एनजीओ के पदाधिकारी की संपत्ति कुर्क होगी

यह भी पढ़ें: दो राज्यों से चल रहा था सेक्सटोर्शन गिरोह, जिसमें तीसरे राज्य के कई लोग ऐसे फंसते चले गए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!