भाजपा विधायक के बेटे ने दलित को दी जान से मारने की धमकी

Share

फेसबुक पोस्ट से नाराज जनपद उपाध्यक्ष ने हदें की पार

विधायक कमल पटेल का बेटा सुदीप पटेल

 हरदा। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल पर एक दलित पर धमकाने, जान से मारने की धमकी देने, जाति सूचक अपशब्द कहने के आरोप लगे है। खिरकिया जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष सुदीप पटेल ने कांग्रेस ने सुखराम बामने को फोन पर धमकाया है। जिसकी रिकॉर्डिंग बामने ने पुलिस को सौंप दी है। उसी के आधार पर रविवार रात सुदीप पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हो सका।

फेसबुक पोस्ट से शुरु हुआ विवाद

कांग्रेस नेता और वकील सुखराम बामने की एक फेसबुक पोस्ट से सुदीप पटेल इतने नाराज हो गए कि उन्होंने ये सब कर डाला। दरअसल सुखराम बामने ने फेसबुक पर मध्यप्रदेश सरकार की कर्जमाफी योजना का जिक्र किया था। उन्होंने लिखा था कि पूर्व मंत्री कमल पटेल की पत्नी का भी कर्जा माफ हुआ है। फेसबुक पोस्ट में अपनी मां के नाम का जिक्र होने पर सुजीत पटेल ने सुखराम को मां-बहन की जमकर गालियां दी है। सुदीप ने सुखराम को घर में घुसकर मारने, पत्नी के साथ अश्लीलता करने जैसी बातें कही। वायरल हुआ ऑडियो 7 मिनट का है। जिसमें सुदीप गालियां बकते सुनाई दे रहे है।

एसपी के सामने रो पड़े सुखराम

सुजीत पटेल के धमकी भरे फोन के बाद सुखराम घबरा गए। उन्होंने अपने कांग्रेसी मित्रों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तमाम नेता उन्हें लेकर थाने पहुंचे। पुलिस मामले को दबाना चाह रही थी। लिहाजा प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा को रिकॉर्डिंग भेजी गई। जिसके बाद एसपी थाने पहुंचे। उन्हें आपबीती सुनाते-सुनाते सुखराम रो पड़े। रिकॉर्डिंग में सुजीत पटेल ने सुखराम को ये कहकर भी धमकाया था कि चाहे मुकदमा दर्ज करा देना, जो बने सो कर लेना।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: दोस्त की गिरफ्तारी के अगले दिन पेड़ पर लटकी मिली लाश
Don`t copy text!