Bhopal News: महिला से छीना मंगलसूत्र, लुटेरा गिरफ्तार

Share

Bhopal News: हबीबगंज स्थित साप्ताहिक हाट बाजार में हुई थी वारदात

Bhopal News
ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) हबीबगंज इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला के साथ लूट की वारदात (Bhopal Loot) हुई है। महिला यहां बिट्टन मार्केट में खरीददारी करने आई थी। पुलिस ने लूट के आरोपी को दबोच (Arrest Loot Case) लिया है।

ऐसे पकड़ में आया लुटेरा

हबीबगंज थाना पुलिस ने 09 अगस्त की रात लगभग साढ़े नौ बजे धारा 392 (लूट) का मामला दर्ज किया। शिकायत गीता ठक्कर (Geeta Thakkar) पति कमल ठक्कर उम्र 40 वर्ष ने दर्ज कराई हैं। पीड़िता थाना टीटी नगर स्थित प्रियदर्शनी नगर में रहती है। जांच अधिकारी एएसआई मुंशी राम धाकड़ (ASI Munshi Ram Dhakad) ने बताया गीता ठक्कर घरों में काम करती हैं। उसका पति कमल पेशे से मिस्त्री है। सोमवार रात सब्जी मंड़ी मेें खरीददारी के लिए आई थी। गीता ठक्कर जैसे ही नीचे झुकी तभी साइड़ से एक व्यक्ति आया। वह उसके गले में पहना मंगलसूत्र छीनकर भाग गया। पुलिस ने इस मामले अमित फारकले (Amit Farkale) पिता गोविंद फारकले उम्र 26 निवासी बाबा नगर शाहपुरा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमित फारकले से अन्य लूट को लेकर पूछताछ की जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Traffic Cop
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, भाजपा विधायक कृष्णा गौर के खिलाफ मामला दर्ज
Don`t copy text!