Bhopal Cop Attack News: चालान काटने से नाराज इंजीनियर ने एसआई को चाकू मारा

Share

Bhopal Cop Attack News: क्रेन स्टाफ की मदद से पकड़ाया नाप—तौल विभाग इंस्पेक्टर का बेटा गिरफ्तार

Bhopal Cop Attack News
एमपी नगर थाना, जिला भोपाल — फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cop Attack News) एमपी नगर इलाके से मिल रही है। यहां ट्रैफिक एसआई को एक इंजीनियर ने चाकू मार दिया। वह चालानी कार्रवाई से नाराज था। क्रेन में काम करने वाले कर्मचारियों की मदद से उसको दबोच लिया गया।

जुर्माना भरने के बाद हमला

एमपी नगर थाना पुलिस केे अनुसार क्राइम ब्रांच थाने के पास 7 अगस्त की शाम साढ़े पांच बजे यह हमला किया गया था। जिसकी रिपोर्ट रात 10 बजे दर्ज की गई। इस मामले में धारा 294/323/353/307 (गाली—गलौज, मारपीट, सरकारी काम में बाधा और जानलेवा हमले) की धारा लगाई गई। शिकायत श्रीराम दुबे (SI Shriram Dubey) की तरफ से दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोपी अमरनाथ कॉलोनी कोलार निवासी हर्ष मीणा (Harsh Meena) है। वह लैपटॉप का दाम पता करने दुकान गया था। तभी उसकी बाइक ट्रैफिक पुलिस ने उठा ली थी। आरोपी ने घर से पैसे लाकर पहले जुर्माना भरा। इसके बाद उसने एसआई को चाकू मार दिया। हर्ष बीई कर चुका है। उसके पिता सरनाम मीणा नाप—तौल विभाग में इंस्पेक्टर हैं।

यह भी पढ़ें: हुस्न का पहले जलवा, फिर आपको जंजाल में कैसे फांस देेती है सोशल मीडिया की यह गैंगस्टर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Cop Attack News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP By Election: 'महाराज वहाराज सिंधिया मैं दिग्विजय सिंह'
Don`t copy text!