Bhopal News: जुबेर मौलाना के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की दबिश

Share

Bhopal News: साढ़े पांच लाख रुपए नकद मिले, 40 आरोपी गिरफ्तार, थाना प्रभारी लाइन हाजिर तो एसआई निलंबित

Bhopal News
मोहम्मद जुबेर उर्फ मौलाना— फाइल फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ऐशबाग इलाके से मिल रही है। यहां शहर का एक नामी गुंडा मोहम्मद जुबेर मौलाना जुए का अड्डा चला रहा था। जहां पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापा मारा। इस कार्रवाई की जद में ऐशबाग थाने के प्रभारी अजय नायर भी आए। उन्हें डीआईजी सिटी इरशाद वली ने लाइन हाजिर कर दिया हैं। वहीं बीट प्रभारी एसआई नीलेश कुमार पटेल (SI Neelesh Kumar Patel) को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस को जुए के अड्डे से फरार नौ लोगों की अभी भी तलाश है।

नौ आरोपी मौके से भागे

क्राइम ब्रांच के अनुसार ऐशबाग इलाके के कुख्यात बदमाश मोहम्मद जुबेर मौलाना की जुए की फड़ पर दबिश दी गई। वहां 40 लोग जुए पर दांव लगा रहे थे। सभी आरोपी कई इलाकों से यहां आकर दांव लगाते थे। जिसकी खबर क्राइम ब्रांच को मिल रही थी। आरोपियों के कब्जे से पांच लाख, 53 हजार 250 रुपए मिले हैं। पांच ताश की गड्डी मिली है। रकम एक बॉक्स में रखी थी जिसको बदमाश नाल बोलते हैं।

बदमाश रात 12 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक जुए का अड्डा चलाता था। जिसके लिए वह कमीशन वहां आने वाले ग्राहकों से लेता था। धरपकड़ के दौरान नौ आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। आरोपी यहां इंद्रा कॉलोनी स्थित जमील के मकान को किराए पर लेकर अड्डा चला रहा था। क्राइम ब्रांच ने मोहम्मद जुबेर उर्फ मौलाना पिता मोहम्मद अनीस उम्र 33 साल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ऐशबाग स्थित बाग उमराव दूल्हा का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:   MP Cop News: टीआई समेत पांच सस्पेंड

यह भी पढ़ें: पुलिस कह रही है महिला सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई थी, परिवार का दावा है कि उसकी पुलिस ने ही हत्या की है

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

Bhopal News
क्राइम ब्रांच थाना— फाइल फोटो

पुलिस ने गोविंदपुरा निवासी राहुल सोनी, योगेश, सुदामा नगर निवासी अनिल खटीक, ऐशबाग निवासी मोहम्मद अफसर, मोहम्मद अजीज, विशाल सिंह, शकील, वासिद, अभिषेक सिंह, आकाश बिल्ले, शादाब उद्दीन, अरेरा हिल्स निवासी विलास उमरेठकर, करोद निवासी मोहम्मद अख्तर, मुन्नवर, विनोद, आमिर, टीटी नगर निवासी नवाज खान, रायसेन निवासी जहीर खान, छोला निवासी नीलेश सिंह, बजरिया निवासी शहंशाह, पिपलानी निवासी मोहम्मद परवेज, काजीकैंप निवासी मोहम्मद रईस, कोलार निवासी आनंद कुशवाहा, रचना नगर निवासी दीपक साहू, खजूरी सड़क निवासी मनोज को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने गौतम नगर निवासी सुबीर सिंह, निशातपुरा निवासी धन सिंह, जहांगीराबाद निवासी आदिल, राजा कुरैशी, मेहताब, मोहम्मद अरशद खान, कोहेफिजा निवासी मोहम्मद शकील, दतिया निवासी पवन कुमार, कोतवाली निवासी इम्तियाज अहमद, अमान, अयोध्या बायपास निवासी अरविंदर सिंह, मंगलवारा निवासी भूपेन्द्र चौरसिया और नितेश चौरसिया को गिरफ्तार किया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!