Bhopal News: दहेज में मांगे पांच लाख रुपए

Share

Bhopal News: उज्जैन में रहने वाले दहेजलोभी पति और सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) महिला थाने से मिल रही है। यहां दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया गया है। इस मामले का आरोपी परिवार उज्जैन में रहता है। परिवार के लोग पीड़िता से दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर रहे थे।

तीन साल पहले हुई शादी

महिला थाना पुलिस के अनुसार 04 जुलाई की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे धारा 498ए/506/34/3/4 (प्रताड़ना, धमकाना, एक से अधिक आरोपी और दहेज अधिनियम) के तहत केस दर्ज हुआ है। शिकायत 30 वर्षीय युवती ने दर्ज कराई है। पीड़िता का मायका बाणगंगा भोपाल में है। उसकी शादी 2018 में उज्जैन निवासी नितेश प्रजापति (Nitesh Prajapati) के साथ हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पति के अलावा सास ललिता प्रजापति (Lalita Prajapati) और ननद रचना प्रजापति (Rachna Prajapati) को आरोपी बनाया है। आरोपी दहेज में पांच लाख रुपए की मांग को लेकर परेशान कर रहे थे। आरो​पी परिवार ने पीड़िता को दहेज न लाने पर घर से भगा दिया था।

करंट से झुलसकर मौत

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार करंट से झुलसकर मौत हो गई है। मृतक शहजाद खान पिता स्वर्गीय मजहर खान उम्र 40 साल है। वह प्रेमपुरा इलाके में रहता था। शहजाद खान (Shahzad Khan) सरकारी नौकरी करता था। सोते वक्त उसको कूलर से करंट लग गया था। घटना की सूचना उसके भाई सलीम खान (Salim Khan) ने 02 जुलाई की शाम साढ़े सात बजे दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: मौत के बाद वीडियो हुआ वायरल

यह भी पढ़ें: पुलिस कह रही है महिला सड़क दुर्घटना में जख्मी हुई थी, परिवार का दावा है कि उसकी पुलिस ने ही हत्या की है

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!