Bhopal News: छह साल पहले बंगाल की रहने वाली युवती ने की थी लव मैरिज
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) अवधपुरी इलाके से मिल रही है। यहां एक महिला समेत दो व्यक्तियों ने आत्महत्या की है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए कारण पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत की जांच राजपत्रित पुलिस अधिकारी करेंगे। जिसकी डायरी थाने ने भेज दी है। जिसमेें महिला के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
सीएसपी करेंगे जांच
अवधपुरी थाना पुलिस के अनुसार 29 जून को अलग—अलग दो जगहों पर आत्महत्या के मामले थाने में पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि सूरज कुंज निवासी अशोक पवार (Ashok Pavar) ने फांसी लगाई थी। घटना के वक्त पत्नी मायके पर गई थी। वह इवेंट कंपनी में ड्रायवरी का काम करता था। साले ने फोन लगाया तो फोन उसने फोन नहीं उठाया था। इसलिए पड़ोसी की मदद से दरवाजा तोड़कर शव निकाला गया था। वह दिन में कहीं गया तो उसका पुलिस पता लगा रही है। इधर, अंजु मलिक (Anju Malik) ने फांसी का फंदा लगा लिया। उसको एम्स अस्पताल में ले जाया गया था। उसकी शादी को छह साल हो गए है। अंजु मलिक ने प्रेम विवाह किया था। दंपत्ति डेयरी चलाते थे। परिवार मूलत: बंगाल का रहने वाला है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।