MP Cabinet News: कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला, गांव में सोलर पंप योजना शुरु
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज सरकार की केबिनेट ब्रीफिंग (MP Cabinet News: ) से संबंधित है। इसमें सरकार ने पुलिस के कॉल सेंटर डायल—100 के लिए वाहनों को टेंडर जारी करने पर सहमति दे दी है। इसी तरह शहडोल में बस स्टेंड और गांव में सोलर पंप योजना को लागू करने का फैसला लिया गया है। इन विषयों की जानकारी देते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कई विभागों की तरफ से अभी प्रेजेटेंशन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। आगामी कुछ विषयों पर अगली कैबिनेट बैठक में चर्चा होगी।
बस स्टेंड को मिली मंजूरी
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narrottam Mishra) ने पत्रकारों को बताया कि मध्य प्रदेश में चयनित स्थानों पर आक्सीजन प्लांट के जल्द लगाने के निर्देश दिए गए हैं। प्लांट कंपनी को सब्सिडी देने की घोषणा पर सरकार कायम रहेगी। कंपनी को एक रुपए प्रति यूनिट बिजली दी जाएगी। एमपी में सोलर पंप योजना (CM Solar Pump Scheme) को सरकार ने मंजूरी दी है। यह योजना उन जगहों पर प्राथमिकता से लागू होगी जहां बिजली नहीं है। इसके अलावा शहडोल बस स्टेंड को मंजूरी दी गई है। यह करीब 11 करोड़ रुपए से अधिक की है। डायल—100 वाहनों के बढ़ाने की अनुमति दी गई है। इसके लिए निविदाएं बुलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने मंत्री समूहों के प्रजेटेंशन भी देखा।
ट्वीटर के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि समाज की तरफ से भारत के नक्शे को गलत दिखाने पर काफी नाराजगी है। जिसकी शिकायत मिलने पर सरकार ने जांच की थी। जिसके बाद सोशल मीडिया के मंच ट्वीटर के खिलाफ सरकार ने केस दर्ज करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में शिकायत गृहमंत्री की तरफ से की गई है। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए भारत के नक्शे को गलत दर्शाने पर यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।