Bhopal News: उधारी की रकम मांगने पर चाकू घोंपा

Share

Bhopal News: प्रॉपर्टी डीलर ने दी थी छह लाख रुपए की रकम उधार

Bhopal News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ऐशबाग इलाके से मिल रही है। यहां पुलबोगदा के नजदीक प्रॉपर्टी डीलर को चाकू घोंपकर जानलेवा हमला किया गया है। वहीं दूसरी जगह नशे के लिए एक नाबालिग ने आधा दर्जन वाहनों के कांच तोड़ दिए। दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिए गए हैं।

पेट में चाकू घोंपा

ऐशबाग थाना पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले की घटना 25 जून की रात लगभग नौ बजे की है। पुलिस ने बताया कि घटना चतुर्वेदी अस्पताल (Chaturvedi Hospital News) के नजदीक हुई थी। हमले में जख्मी सुमेर खान पिता स्वर्गीय करीम उम्र 42 साल है। वह पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। उसके पेट में मर्सरत उर्फ छोटे (Massrat@Chhote) ने चाकू घोंप दिया था। मर्सरत भी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी को जख्मी सुमेर खान (Sumer Khan) ने छह लाख रुपए उधार दिए थे। इसी रकम को वापस मांगने पर आरोपी ने बहाने से उसको बुलाया था। आरोपी हमले के बाद से ही फरार चल रहा है।

यह भी पढ़ें: किसानों का साथ देने वाली राजनीतिक पार्टियों के दावों की कलई खोलता यह एक मामला, जिसमें 200 से अधिक किसान न्याय के लिए भटक रहे हैं

नशे के लिए पैसे तलाश रहा था

इधर, ऐशबाग इलाके में ही शनिवार को आधा दर्जन से अधिक कार के शीशे टूटे मिले। यह घटना चार मीनार मस्जिद के पास हुई थी। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई थी। तोड़फोड़ करने वाला नाबालिग था। जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसका कहना था कि उसको नशा करने की लत है। उसके पास पैसे नहीं थे। इसलिए वह शीशों को तोड़कर उसमें पैसे तलाश रहा था।

यह भी पढ़ें:   Dhar Crime : पत्नी को भगाने के शक में दो महिलाओं समेत तीन को पेड़ से बांधकर पीटा, देखें वीडियो

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
The Crime Info

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!