Bhopal News: हत्या के मामले में गिरफ्तार बंदी को थी टीबी की बीमारी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एम्स अस्पताल से मिल रही है। यहां कटनी जेल से इलाज के लिए भर्ती कराए गए एक बंदी की मौत हो गई। उसको टीबी का रोग था। डिंडोरी पुलिस ने हत्या के मामले में उसको गिरफ्तार किया था। उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसको भोपाल एम्स पहुंचाया गया था। बागसेवनिया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
न्यायिक जांच के आदेश
बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 24 जून की रात साढ़े ग्यारह बजे एम्स अस्पताल में 52 वर्षीय संदीप गौर की मौत हो गई। वह हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। संदेश गौर डिंडोरी जिले के रहने वाला है। वह शहपुरा थाना क्षेत्र में रहता था। संदेश गौर (Sandesh Gour) को हत्या के मामले में सजा हुई थी। वह कटनी (Katni) की जेल में बंद था। उसको टीबी की बीमारी थी। जिसको इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भेजा गया था। उसको बेहोशी की हालत में 21 जून को एम्स अस्पताल लाया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामला बंदी की मौत से जुड़ा है इसलिए परिजनों और न्यायिक अधिकारी की मौजूदगी में पीएम कराया जाएगा। फिलहाल शव को सुरक्षित रख दिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।