Bhopal News: भारतीय स्टेट बैंक के एक एटीएम में चौबीस घंटे के भीतर 65 बार ट्रांजेक्शन करके निकाल लिए साढ़े छह लाख रुपए
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) एटीएम के बदइंतजामी से जुड़ी है। मामला एक बड़े फर्जीवाड़े के बाद सामने आया है। दो शातिर बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के एक ही एटीएम में 65 बार ट्रांजेक्शन किए। इस ट्रांजेक्शन के बदमाशों ने फैल करके एटीएम से पैसे निकाल लिए। पुलिस अब इन जालसाजों का पीछा कर रही है। बदमाशों ने करीब साढ़े छह लाख रुपए निकाले हैं।
एटीएम का जानकार है संदिग्ध
श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार भारतीय स्टेट बैंक की फतेहगढ़ शाखा का एटीएम हिंदी भवन के नजदीक है। इस एटीएम में सिक्योरिटी गार्ड नहीं रहता है। इसी एटीएम को दो बदमाशों ने निशाने पर लिया था। पुलिस ने शिकायत भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर राजा शिंदे पिता अन्ना साहब शिंदे उम्र 40 के आवेदन पर केस दर्ज किया है। यह सनसनीखेज घटना 17 जून से 23 जून के बीच बताई जा रही है। पुलिस को सीसीटीवी फुटैज में दो बदमाशों का हुलिया भी मिला है। पुलिस को शक है कि जिस तरीके से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, उससे वह एटीएम के जानकार नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने 25 जून की शाम लगभग पांच बजे जालसाजी का केस दो अनजान शख्सों के खिलाफ दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़िए: हैदरबाद में बैठे अफसरों ने एटीएम लूटने की वारदात को देख लिया था, पुलिस को दी थी खबर
ऐसे निकाल रहे थे रकम
सूत्रों के अनुसार एटीएम में यह बदमाश 17 और 18 जून को आते—जाते रहे। इस दौरान करीब 65 बार आरोपियों ने एटीएम में ट्रांजेक्शन किया। कार्ड स्वैप करने के बाद जैसे ही एटीएम से रकम बाहर आती तो बदमाश मशीन बंद कर देते थे। बाहर आई रकम में से वह पूरी न लेकर दो नोट छोड़ देते थे। इसके बाद मशीन ट्रांजेक्शन फैल बताकर बाकी बचे नोट को भीतर ले लेती थी। ऐसा ही करके बदमाशों ने चौबीस घंटों में साढ़े छह लाख रुपए निकाल लिए। इसी पैटर्न पर पहले भी वारदातें हो चुकी है। जिसके बाद एटीएम मशीन बनाने वाली कंपनियों ने उसमें सुधार किया है। लेकिन, यह तकनीकी चूक अभी भी कुछ पुराने एटीएम में बरकरार है। पुलिस फैल बताए गए ट्रांजेक्शन वाले कार्ड धारकों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
ऐसे सामने आया मामला
भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर राजा शिंदे (Raja Shinde) ने तकनीकी टीम से शिकायत मिलने के बाद थाने में आवेदन दिया था। फतेहगढ़ शाखा का एटीएम बदमाशों के निशाने पर है यह काफी बाद में पता चला। दरअसल, एटीएम में कैश लोड करने वाले सुपरवाइजर ने आडिट किया। इस आडिट के लिए वह 23 जून को एटीएम में आया। यहां पता चला कि मशीन (Bhopal News) में साढ़े छह लाख रुपए कम है। पुलिस की एक टीएम इस मशीन में रकम लोड करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा घटना वाली तारीख को उस इलाके में सक्रिय मोबाइल टॉवर को भी खंगाला जा रहा है। जिसमें पुलिस को कुछ संदेहियों के बारे मेें जानकारी पुलिस के हाथ लगी है।