Bhopal News: शराब पीकर पत्नी को था पीटता

Share

Bhopal News: थाने पहुंचकर दो महिला ने पुलिस से मांगी मदद

Bhopal News
घरेलू कलह का सांकेतिक चित्र— साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News)घरेलू हिंसाओं की है। यह घटनाएं शाहजहांनाबाद और बैरागढ़ इलाके की है। पुलिस ने पति के खिलाफ प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

ड्रायवरी का करता है काम

शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के अनुसार 23 जून की सुबह 11 बजे धारा 498ए/294/323/506 (प्रताड़ना, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने) का केस दर्ज हुआ है। आरोपी पति राहुल (Rahul) है जिससे दो साल पहले पीड़िता ने शादी की थी। दोनों का एक बच्चा भी है। पति शराब पीने का आदी है। इस कारण घर में कलह होती थी। आरोपी नशे की हालत मेें आकर उसको अक्सर मारपीट करता था। इधर, बैरागढ़ थाना पुलिस ने वंदना यादव उम्र 42 साल की शिकायत पर पति जंडेल यादव (Jandel Yadav) के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। आरोपी पति लोडिंग आटो ड्रायवरी करता है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

छात्रा से छेड़छाड़

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

पत्नी रोटी बना रही थी। तभी पति ने आटो सुधारने के लिए पत्नी से पैसे मांगे। पत्नी ने मना किया तो पति ने तवा उठाकर सिर पर मार दिया। जिससे वह लहुलूहान हो गई थी। वहीं गोविंदपुरा थाना ने 23 जून की दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे धारा 354घ/1/2/509 (छेड़छाड़, एट्रोसिटी एक्ट और अश्लील फब्ती) के तहत केस दर्ज किया। पीड़िता की उम्र 23 साल है। वह कॉलेज पढ़ाई के साथ—साथ प्रायवेट नौकरी भी करती है। आरोपी कंचन दास (Kanchan Das) है जो उसको तीन साल से परेशान कर रहा है। पुलिस ने कंचन दास को नोटिस देकर गिरफ्तारी के संबंध में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Accident : बस ने दो मोटर साइकिल उड़ाई, दो जख्मी
Don`t copy text!