Bhopal Cyber Crime:कांग्रेस नेता को लड़की का आया फोन, एक लाख रुपए चैक काट दिया
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal Cyber Crime) सायबर फ्रॉड से जुड़ी है। यह एक नए तरीके का सायबर क्राइम है। जिसके शिकार एक कांग्रेस नेता बन गए हैं। उनके पास एक लड़की का फोन आया था। उस लड़की से कांग्रेस नेता ने दो—तीन बार बातचीत भी की थी। जिसके बाद उन्हें एक नंबर दिया गया। फिर उन्होंने एक लाख रुपए का चैक काट दिया। उसी चैक पर जालसाज ने बहुत शातिराना अंदाज में फर्जीवाड़ा किया है।
बंद पॉलिसी चालू कराने किया फोन
इस संबंध में कमला नगर थाने में जालसाजी का केस दर्ज किया गया है। कांग्रेस नेता को लड़की का फोन फरवरी, 2021 में आया था। फोन करने वाली लड़की ने अपना परिचय मोनिका (Monika) नाम से दिया था। उसने कहा था कि अविवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Aviva Life Insurance Company) की बीमा पॉलिसी के एक लाख एक हजार 878 रुपए जमा कर दें। इस सिलसिले में कांग्रेस नेता की दो—तीन बार बातचीत हुई। उसने एक नंबर दिया जिसमें रकम के साथ चैक भरकर गाजियाबाद (Ghazibad) स्थित साहिबाबाद के पते पर स्पीड पोस्ट से भेजा गया। यह चैक 12 मार्च, 2021 को क्लियर भी हो गया था।
तीन साल से बंद थी पॉलिसी
इस संबंध में पूर्व पार्षद प्रदीप सक्सेना उर्फ मोनू पिता एमएम सक्सेना उम्र 41 साल ने शिकायत दर्ज कराई है। वह कोटरा सुल्तानाबाद इलाके में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि पॉलिसी में वह रकम दो—तीन साल से भर नहीं पा रहे थे। इसलिए उसको शुरु कराने के लिए ही प्रदीप सक्सेना (Pradip Saxena) के पास फोन आया था। हालांकि जब उनके साथ हुए फर्जीवाड़े का आभास हुआ तो अविवा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के एमपी नगर स्थित दफ्तर में वह पहुंचे। यहां बताया गया कि भुगतान नहीं करने की वजह से पॉलिसी बहुत पहले ही बंद कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: नेहरु को कोसते—कोसते सांस उखड़ आती थी, आज उन्हीं की विरासत से बच रही है नाक
जाना था जापान, पहुंच गए चीन
कांग्रेस नेता मोनू सक्सेना विधायक पीसी शर्मा (PC Sharma) खेमे के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (MP Digvijay Singh) टीम का हिस्सा भी है। जब फर्जीवाड़े (Bhopal Cyber Crime) का पता चला तो वे हैरान रह गए। दरअसल, उन्होंने चैक एएलआईसी लिखकर भेजा था। जिसके आगे जालसाज ने उसके आगे आईटी लिखकर कैश कराया। इसके अलावा चैक के पीछे लिखे उनके मोबाइल के आखिरी जीरो नंबर को बदलकर 9 किया गया। ताकि भुगतान के वक्त किसी तरह की बैंक कंफर्मेशन न करें। यह चैक भारतीय स्टेट बैंक की कोटरा सुल्तानाबाद शाखा का था। बैंक ने उन्हें बताया कि इस चैक का भुगतान इटालिक सर्विस नाम की कंपनी के खाते में हुआ है। यह खाता उत्तर प्रदेश के इंद्रपुरम का है।