Bhopal News: पंद्रह दिन में लूट की चौथी वारदात

Share

Bhopal News: गोविंदपुरा इलाके में एक पुलिस अधिकारी के रिश्तेदार से छीना मोबाइल

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शहर में सक्रिय लूट करने वाले गिरोहों की है। पिछले एक पखवाड़े के भीतर में इस तरह की चार वारदात दर्ज की जा चुकी है। कोहेफिजा इलाके में तो पंद्रह मिनट के भीतर दो वारदात हुई थी। इस वारदात के बाद पुलिस अफसरों ने भारी इनाम घोषित किया था। ताजा मामला गगोविंदपुरा इलाके का है। यहां हैरान कर देने वाली दूसरी बात यह है कि, जहां घटना हुई है वहां से कूछ ही दूर पुलिस का चैकिंग पाइंट भी लगता है।

हाथ मेें रखा था मोबाइल

गोविंदपुरा थाना पुलिस के अनुसार शांति निकेेतन के सामने टहलते वक्त मोबाइल लूट की वारदात हुई। यह घटना शनिवार रात लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। शिकायत मनीष गुप्ता पिता एमके गुप्ता उम्र 28 साल ने दर्ज कराई है। मनीष गुप्ता (Manish Gupta) पेशे से आर्किटेक्ट हैं। लुटेरे पीछे से आए थे और मास्क पहने हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिनके साथ लूट की वारदात हुई वह एक एडीजी के रिश्तेदार भी है। लुटेरों का पता लगाने के लिए कई जगहों के सीसीटीवी खंगाले गए। लेकिन, पुलिस को कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हो सकी।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो शातिर चोर गिरफ्तार
Don`t copy text!