Bhopal News: मैकेनिक की दुकान में करता था नौकरी, लॉक डाउन में छूट गया था काम
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) निशातपुरा इलाके से मिल रही है। यहां एक मंदिर में चोरी करतेे हुए लोगों ने एक युवक को रंगे हाथों दबोच लिया है। वह अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी कर रहा था। इधर, ब्यूटी पार्लर में भी चोरी के मामले में केस दर्ज किया गया है।
पार्लर में हुई चोरी
निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार एकता नगर मंदिर में चोरी की एक वारदात हुई थी। वहां पहुंचे लोग जब दीपक लगा रहे थे, तब वहां मोहम्मद वलीम (Mohmmed Walim) दिखाई दिया। वह दानपेटी से रुपए निकाल रहा था। इस मामले की शिकायत विक्रम झारिया (Vikram Jhariya) ने दर्ज कराई है। लोगोें ने चोरी करतेे मोहम्मद वलीम 30 वर्ष को रंगे हाथों पकड़ लिया था। जांच में पता चला है कि पहले वह मैकेनिक का काम करता था। लॉक डाउन में दुकान बंद होने की वजह से वह बेरोजगार था। इसी तरह हबीबगंज स्थित पार्लर से चांदी के जेवरात कीमती तीन हजार रुपए चोरी चले गए। रिपोर्ट थाने में जयश्री सबरवाल (Jaishree Sabarwal) ने दर्ज कराई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।