Bhopal News: शादी के छह महीने बाद फांसी पर झूली महिला

Share

Bhopal News: जेठ ने दी थी आत्महत्या की पुलिस को खबर

Bhopal News
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) ईटखेड़ी इलाके से मिल रही है। यहां एक युवती ने फांसी लगा ली है। पुलिस का कहना है कि मौत नवविवाहिता की है। इसलिए जांच अब राजपत्रित पुलिस अधिकारी की तरफ से की जाएगी। जिसमें मायके पक्ष के बयान दर्ज किए जाएंगे।

नजदीक रहते है जेठ—जेठानी

ईटखेड़ी थाना पुलिस के अनुसार ग्राम अचारपुरा में 18 जून की शाम लगभग 6 बजे आत्महत्या करने की जानकारी मिली थी। यह खबर बबलू अहिरवार (Bablu Ahirwar) ने पुलिस को दी थी। आत्महत्या आरती अहिरवार पति सतीश अहिरवार उम्र 22 साल ने की थी। एसआई मकरंद पांडे (SI Makrand Pande) ने बताया कि आरती अहिरवार (Arti Ahirwar) की दिसंबर, 2020 में हुई थी। उसका मायका परवलिया सड़क इलाके में हैं। पति सतीश अहिरवार (Satish Ahirwar) मजदूरी का काम करता है। परिवार का यहां सरकारी जमीन पर मकान बना हुआ है। जिसमें जेठ बबलू अहिरवार आस—पास रहते हैं। महिला गर्भवती होने की भी जानकारी पुलिस को मिली है। मामला नवविवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए जांच राजपत्रित पुलिस अधिकारी करेंगे। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: निर्माणाधीन दुकान के भीतर मृत मिला युवक
Don`t copy text!