Bhopal News: एक्स ब्यॉयफ्रेंड ने फोन पर धमकाया

Share

Bhopal News: कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को शादी करने के लिए कर रहा मजबूर

Bhopal News
फोन पर धमकाने का साभार सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) छोला इलाके से मिल रही है। यहां कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा को उसका पूर्व प्रेमी लंबे अरसे से परेशान कर रहा है। उसका कहना है कि वह उससे शादी करना चाहता है। जबकि लड़की इसके लिए तैयार नहीं हैं। आरोपी उसको बदनाम करने की धमकी और हत्या करने का बोलकर फोन पर धमकी दे रहा है।

कॉल रिकॉर्ड खंगालेगी पुलिस

छोला थाना पुलिस के अनुसार 14 जून की रात लगभग आठ बजे धारा 506/507 (मोबाइल फोन पर धमकाने) के तहत केस दर्ज किया गया है। शिकायत 20 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसने आरोप सीहोर निवासी सूरज धाकड़ पर लगाया है। पीड़िता का कहना है कि वह कॉलेज में पढ़ती है। उसी दौरान आरोपी से उसकी पहचान हुई थी। दोनों के बीच पहले दोस्ती थी। पीड़िता के पिता बैंक में नौकरी करते हैं। उसका कहना है कि आरोपी उससे जबरिया शादी करना चाहता है। लेकिन, वह इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है। इसलिए सूरज धाकड़ (Suraj Dhakad) उसको फोन पर आए दिन धमकाता है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है। इसके अलावा उसके कॉल रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है।

यह भी पढ़िए: आम जनता से उठक—बैठक लगाने वाली पुलिस जेके अस्पताल के रसूख के आगे कैसे बौनी होती चली गई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: राजधानी के पिपलानी थाने में लगा है इसलिए पंचक
Don`t copy text!