Bhopal News: चमड़े के कारखाने में पति करता है काम, पत्नी पर कठोर हुआ

Share

Bhopal News: मायके से पैसा लाने के लिए करता था मजबूर, विरोध करने पर पीटता था

Bhopal News
File Image

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) महिला हिंसा से जुड़ी है। यहां हनुमानगंज थाने में एक व्यक्ति से परेशान पत्नी ने पुलिस से मदद मांगी है। पति चमड़े के कारखाने में नौकरी करता है। उसका कहना है कि पत्नी मायके से पैसे लेकर आए। ऐसा नहीं करने पर वह उसकी पिटाई लगाता है।

हालत देखकर पुलिस का दिल पसीजा

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 11 जून की रात लगभग 11 बजे धारा 498ए/323 (प्रताड़ना और मारपीट) का केस दर्ज किया गया है। शिकायत 36 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। आरोपी इस मामले मेें उसका पति शाहिद कुरैशी है। उसके साथ 2013 में गुना (Guna) में शादी हुई थी। उनकी छह साल की बेटी और एक चार का बेटा है। परिवार यहां कबाड़खाना इलाके में किराए के मकान में रहता है। पति जानवर की खाल निकालने वाली फैक्ट्री में नौकरी करता है। पीड़िता का कहना है कि वह घर के किराए और अन्य जरुरतों के लिए मायके से पैसे लाने के लिए मारता—पीटता है। पीड़िता जब थाने पहुंची थी तब वह जख्मी हालत में थी। जिसको देखकर पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें: किन्नर ने धार्मिक स्थल पर इस तरह का वीडियो बनाकर पुराने भोपाल में मचा दी थी अफरा—तफरी

ब्लैड मारकर किया जख्मी

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार 11 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे धारा 341/324/34 (रास्ता रोककर, धारदार हथियार से हमला और एक से अधिक आरोपी) के तहत के दर्ज किया है। इस मामले की शिकायत 17 वर्षीय नाबालिग ने दर्ज कराई है। इसमेें आरोपी भी दो नाबालिग बताए जा रहे हैं। पीड़ित घर से दूध लेने के निकला था। उसका ही एक दोस्त है जिसकी उम्र 12 साल है। उसके साथ दर्ज मामले में बाल अपचारियों ने 10 जून को मारपीट की थी। एक बाल अपचारी ने पीड़ित के गाल पर ब्लैड मारकर उसको लहूलुहान कर दिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Theft: विदेश गए परिवार के सूने मकान पर चोरों का धावा
Don`t copy text!