Bhopal News: परिवार अलग हुआ तो वृद्ध ने फांसी लगाई

Share

Bhopal News: पत्नी और बेटियों के अलग होने की वजह से चल रहा था परेशान

Bhopal News
Art Picture File Clip

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज(Bhopal News) एक वयोवृद्ध की फांसी से जुड़ी घटना की है। उसने आवेश में आकर पत्नी और बेटी से मारपीट की थी। जिसके बाद सभी उससे अलग रहने लगेे थे। इस बात से वह काफी परेशान चल रहा (Bhopal Suicide News) था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज (MP Suicide Case) दिया है।

पड़ोसी के बच्चे ने दी जानकारी

टीलाजमालपुरा थाना पुलिस के अनुसार हमीदिया अस्पताल से 12 मई की शाम लगभग साढ़े चार बजे एक वृद्ध के आत्महत्या की जानकारी मिली थी। जांच करने एसआई विनोद तिवारी पहुंचे थे। उनको परिजनों ने बताया कि मृतक नरेन्द्र पंथी (Narendra Panthi) पिता शिवलाल चंद्र उम्र 72 साल ने फांसी लगाई थी। वे बैंक कॉलोनी में रहते थे। उनकी पंक्चर दुकान थी। वे गुस्से वाले चरित्र के थे। कुछ दिन पहले उन्होंने पत्नी और बच्चों से मारपीट कर दी थी। इस कारण पत्नी और बच्ची अलग रहने लगे। पत्नी और बच्ची उन्हें खाना भी पहुंचाते थे। पड़ोस में रहने वाले बच्चे ने उन्हें फंदे पर लटके देखा था। पुलिस को शक है कि परिजनों के अलग होने से नाराज होकर यह कदम उठाया गया है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कार—बाइक आपस में टकराई, जानलेवा हमला किया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!