Bhopal News: तीन महीने बाद पति ने भगाया

Share

Bhopal News: पत्नी पहुंची थाने रहने को नहीं है राजी, एफआईआर दर्ज

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल ताजा समाचार यह है कि एक महिला जो पति से परेशान होती थी वह थाने पहुंच गई। घटना टीलाजमालपुरा (Bhopal News) इलाके की है। पत्नी का कहना था कि शादी को तीन महीने हो गए है। पति शक करता है और इस बात पर वह उसको मारता—पीटता है।

शक की यह थी वजह

टीलाजमालपुरा थाना पुलिस के अनुसार दहेज प्रताड़ना का मुकदमा 20 अप्रैल को दर्ज किया गया है। जिसकी शिकायत 19 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। उसकी शादी तीन महीने पहले आरोपी पति आमिर चिश्ती (Amir Chishti) के साथ हुई थी। पीड़िता का मायका भोपाल में ही हैं। ससुराल बाग मुफ्ती साहब कबीटपुरा इलाके में हैं। पति ट्रैवल्स में वाहन चालक है। पति उस पर शक करता है। इस बात को लेकर वह अक्सर मारपीट (Bhopal Domestic Violence) करता है। वह जब मां और पिता के साथ थाने पहुंची थी। पुलिस ने उसको काफी समझाईश दी थी। लेकिन, वह मुकदमा दर्ज कराने के बाद पति से तलाक चाहती है। इस कारण पुलिस ने धारा 498ए/323 (प्रताड़ना और मारपीट) का मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें: जिस मरीज को डॉक्टर भी पीपीई किट पहनकर परीक्षण करते हैं उससे सिरफिरा मनचला आधी रात गंदी हरकत करने पहुंच गया

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भेल कर्मी की पत्नी की मौत
Don`t copy text!