Bhopal Suspicious Death: पलंग से गिरकर कांस्टेबल की मौत

Share

Bhopal Suspicious Death: महिला समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत

Bhopal Suspicious Death
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों (Bhopal Suspicious Death) में मौत हो गई। घटना मिसरोद और पिपलानी इलाके की है। एक घटना में पलंग से गिरकर कांस्टेबल की मौत  (Bhopal Death News) हुई है। वह सीआरपी कैंप बंगरसिया में तैनात था। वहीं महिला बाथरूम में चक्कर आकर गिर गई थी। दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप (MP Suspicious Death News) दिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी।

सोते समय हुआ हादसा

मिसरोद थाना पुलिस ने बताया कि रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे मर्ग की सूचना हमीदिया अस्पताल से मिली थी। जांच अधिकारी एएसआई शिवबाबू त्रिपाठी (Asi Shiv Babu Tripathi) ने बताया शव की पहचान अरूण मित्रा (Arun Mitra) पिता नरेशचंद्र मित्रा उम्र 40 साल के रूप में हुई है। वह मूलत: 24 परगना पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। अरुण मित्रा सीआरपी कैंप (CRP Camp) बंगरसिया में जीडी हेड कांस्टेबल (GD CRP Camp Death Case) के पद पर पदस्थ था। घटना वाले दिन वह पलंग से नीचे गिर गया था। साथियों की मदद से उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गईं। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

दोनों बहनें थी अविवाहित

इधर, पिपलानी थाना पुलिस ने बताया रविवार सुबह संगीता कनोजिया (Sangeeta Kanojia) पिता स्वर्गीय चंद्रबली कनोजिया उम्र 50 साल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया संगीता सोनागिरी इलाके में उसकी छोटी बहन लक्ष्मी कनोजिया के साथ रहती थी। लक्ष्मी कनोजिया और संगीता पांच बहनें हैं। तीन बहनों की शादी हो चुकी है। जिनमें से संगीता और लक्ष्मी ने शादी नहीं की थी। लक्ष्मी प्रायवेट जॉब करती थी। घटना वाले दिन संगीता बाथरूम गई थी। तभी चक्कर आने से वह गिर गई थी। बेसुध हालत में परिजन उसको अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पति ने गर्म तेल पत्नी पर उड़ेला

यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!