Bhopal Rape News: नानी के साथ थाने पहुंची नाबालिग ने उजागर किया राज, रिहाई के बाद होगी गिरफ्तारी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Rape News) के निशातपुरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली बलात्कार की कहानी सामने आई है। आरोपी पहले से ही जेल में बंद था। जिस दिन पुलिस ने उसको हिरासत में लिया था उसी दिन नाबालिग थाने पहुंची थी। हालांकि उस रात को उसने अपने साथ हुई घटना की सच्चाई पुलिस को नहीं बताई थी। अब पुलिस का दावा है कि आरोपी की नए सिरे से गिरफ्तारी होगी।
चाकू के साथ गिरफ्तार किया
निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की उम्र 15 साल है। वह दलित परिवार की है। घटना 20 मार्च की रात हुई थी। उस दिन नाबालिग घर से बाथरुम जाने के लिए निकली थी। तभी आरोपी रंजीत मीना (Ranjeet Meena) उसको मिला। उसे झांसा देकर आटो से ले गया। आधी रात को उसने नाबालिग को छोड़ दिया। परिवार को वह मिली तो उसने रंजीत मीना के बारे में बताया। मामला पुलिस के पास भी पहुंचा। पुलिस रंजीत मीना को लेकर थाने आई। तलाशी में उसके पास से एक चाकू बरामद हुआ। इस कारण पुलिस ने उसके खिलाफ आर्मस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया। आरोपी फिलहाल उसी मामले में गिरफ्तार है और जेल में हैं।
यह भी पढ़ें: इस वर्दी पहने दिल्ली के एसीपी के झांसे में न आना, वरना पूरे परिवार को पड़ेगा पछताना
नए सिरे से हुई एफआईआर
इस घटना के दो दिन बाद पीड़िता अपनी नानी के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि रंजीत मीना ने उसके साथ बलात्कार किया था। देरी से बताने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि आरोपी ने उसके भाई की हत्या करने की धमकी दी थी। इसलिए उसने अपने साथ हुई घटना के बारे में नहीं बताया था। यह पता चलने के बाद पुलिस ने बलात्कार, पॉक्सो एक्ट के अलावा एट्रोसिटी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जेल अफसरों की मदद ले रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।