Bhopal Cheating News: बैंक मैनेजर को भनक तब लगी जब रिकवरी वालों को पते पर भेजा
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Cheating News) के गांधी नगर पुलिस ने एक गिरोह का खुलासा (Bhopal Crime News) किया है। इस गिरोह के दो सदस्यों को फिलहाल दबोचा गया है। आरोपी जाली दस्तावेजों की मदद से वाहन फायनेंस (MP Fraud News) कराते थे। फिर उन वाहनों को दूसरे राज्यों में ले जाकर बेच देते थे। इस गिरोह के लिए काम करने वाले कई अन्य व्यक्तियों की अभी तलाश (Madhya Pradesh Crime News) की जा रही है।
बैंक मैनेजर ने दी थी खबर
इस गिरोह का खुलासा एसपी नॉर्थ विजय खत्री (SP Vijay Khatri) ने करते हुए बताया कि दो आरोपी गिरफ्तार हुए है। इस बात की सूचना प्रिंस सचदेवा (Prince Sachdeva) की मदद से पुलिस को मिली थी। यह खबर जनवरी, 2021 को मिली थी। आरोपी राम दयाल मीणा (Ram Dayal Meena) पुत्र शुभा मीणा निवासी सागर बांग्ला गोंदरमऊ गांधीनगर का पता मिला था। वह अपने साथी इमरान (Emran) के साथ मिलकर टोयोटा फाइनेंशियल सर्विस इंडिया लिमिटेड से जानकारीहासिल करके फर्जीवाड़ा कर रहा था। वह रामदयाल के नाम से लोन एग्रीमेंट का निष्पादन करता था। उसने टोयोटा अर्बन क्रूजर कार ली थी।
इनकी है तलाश
पुलिस को इस ममाले में बबलू सिंह राजपूत का लड़का देवेंद्र राजपूत एवं तेजपाल और शुगर सिंह निवासी प्रताप नगर जयपुर की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ थाना प्रताप नगर जिला उदयपुर, थाना सुभाष नगर जिला भीलवाड़ा, थाना सांवनेर जिला जयपुर में जालसाजी के मुकदमे पता चले हैं। आरोपी इमरान खान नवंबर, 2020 में उदयपुर जेल से जमानत पर छूटकर आया था। आरोपियों ने जिस मकान को किराए से लिया था। उसकी भी फर्जी रजिस्ट्री बनाकर गाडी फायनेंस करा लिया था। ऐसे ही कई अन्य किराए के मकान के पतों पर वाहन फायनेंस कराए गए थे।
यह माल हुआ बरामद
आरोपियों के कब्जे से तीन कार के अलावा दो बाइक भी मिली है। इसके अलावा पांच फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने बरामद वाहनों की कीमत करीब 50 लाख रुपए बताई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।