Bhopal Crime News: सब इंस्पेक्टर और इंस्पेक्टर को कारण बताने में आ रहा पसीना
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) में बैतूल जिले की एसपी के छोटे भाई पर हमला कर दिया गया। इस हमले के पीछे पुलिस उन्नीस घंटों बाद भी कुछ भी पता नहीं लगा सकी है। जानकारी मांगने पर जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर और थाने के इंस्पेक्टर के हाथ—पैर फूल गए। पूरे मामले में जांच करने का दावा करते हुए पहचान करने के बाद कारण सामने आने का दावा अफसर कर रहे हैं।
पूर्व सांसद के इकलौते बेटे
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार हमले की यह घटना बुधवार शाम लगभग चार बजे की है। जिसमें पुलिस ने धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का प्रकरण दर्ज किया है। इस मामले के आरोपी शाहरुख (Shahrukh), बलवीर और अन्य एक होने का दावा पुलिस ने किया है। शिकायत समीर प्रसाद पिता भागीरथ प्रसाद उम्र 18 साल ने दर्ज कराई है। भागीरथ प्रसाद भिंड (Bhind) से भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 2014 में सांसद बने थे। इसके अलावा भागीरथ प्रसाद (Former MP Bhagirath Prasad) मध्य प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जाना—माना नाम भी है। वे माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में महानिदेशक (Makhanlal University Director) भी रहे हैं। उन्होंने और उनकी पत्नी मेहरुनिसा परेवज ने कई किताबें भी लिखी है।
यह कह रहे टीआई
पुलिस का दावा है कि अरेरा कॉलोनी ई—7 निवासी शिकायत दर्ज कराने वाले समीर ने बताया है कि आरोपियों ने उससे हाथ मिलाया। फिर वह उससे मारपीट करने लगे। उसी वक्त मां आ गई। जिसने हाथापाई देखकर शोर मचाया। आरोपी शाहरुख, बलवीर सिंह (Balveer Singh) और एक अन्य को फेसबुक की मदद से पहचाना है। यह पुलिस ने दावा किया है। एफआईआर दर्ज कराने वाले समीर बैतूल जिले में एसपी सिमाला प्रसाद (SP Simala Prasad) के भाई भी है। थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव (Rakesh Shrivastava) ने बताया कि आरोपियों की पहचान के बाद हमले के पीछे वजह पता किया जाएगा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि हमलावर वही व्यक्ति थे अभी इस बात की भी तस्दीक होना है। कुल मिलाकर कहानी यह है कि रसूखदार की जांच के मामले में जो महकमे से भी जुड़ी है उसमें पर्दादारी की जा रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।