MP IPS Transfer: भोपाल आईजी का तबादला

Share

MP Ips Transfer: ए.साई मनोहर भोपाल रेंज के आईजी बनाए गए

MP IPS Transfer
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस में हो रहे फेरबदल की पहली किस्त (MP IPS Transfer) मंगलवार को जारी कर दी गई। भोपाल रेंज के आईजी एडीजी उपेंद्र कुमार जैन (IGADG Upendra Kumar Jain Transfer) का तबादला कर दिया गया है। इसके अलावा 22 अन्य आईपीएस अफसरों के भी तबादला आदेश सरकार ने जारी किए हैं। इसके अलावा कई अन्य अफसरों के भी तबादले हुए हैं।

इन अफसरों के हुए तबादले

मध्य प्रदेश कैडर में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी ए.साईं मनोहर (IPS A Sai Manohar) भोपाल रेंज के नए आईजी बनाए गए हैं। यहां तैनात एडीजी उपेंद्र कुमार जैन को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश पुलिस हाऊसिंग कार्पाेरेशन बनाया गया है। इसी बैच के आईपीएस अधिकारी योगेश देशमुख को एडीजी/ आईजी उज्जैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। योगेश देशमुख पहले भोपाल में आईजी रहे हैं। भोपाल में तत्कालीन डीआईजी रहे और 1997 बैच के आईपीएस अधिकारी डी. श्रीनिवास वर्मा को गृह में ओएसडी बनाया गया है। राकेश गुप्ता को आईजी पुलिस मुख्यालय भोपाल, डीआईजी इंदौर सिटी हरिनारायण चारी मिश्र को आईजी इंदौर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के पूर्व महापौर जिस दल के हैं वह हिंदू समाज को लेकर आगे रहती है, लेकिन मंदिर को लेकर वे कौन सी राजनीति कर रहे

सिंह को एडीजी अजाक बनाया

सरकार ने इसके अलावा एमएस सिकरवार को आईजी रेल, चंचल शेखर को एडीजी एससीआरबी पीएचक्यू, व्ही. मधु कुमार को एडीजी आरटीआई, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को एडीजी महिला अपराध और मनीष शंकर शर्मा को एडीजी पुलिस मैन्यूवल पदस्थ किया गया है। सरकार ने 1987 बैच के आईपीएस
अधिकारी राजेंद्र कुमार मिश्रा को एडीजी को-ऑपरेटिव फ्रॉड और लोकसेवा गारंटी पीएचक्यू पदस्थ किया है। इसके अलावा जीपी सिंह को एडीजी अजाक, राजेश चावला को एडीजी, संचालक मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी, बीबी शर्मा को एडीजी, आरएण्डडी पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विधवा पर थी बुरी नजर

नरसिंहपुर एसपी को हटाया

वहीं मोहम्मद शाहिद अबसार को एडीजी आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ, आईपीएस अनुराग को आईजी अअवि पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शासन ने आईपीएस जगत सिंह राजपूत को होशंगाबाद डीआईजी पदस्थ किया है। जबकि मनीष कपूरिया को डीआईजी/एसएसपी इंदौर और कृष्णावेनी देसावातु को डीआईजी एसएएफ सेंट्रल रेंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विपुल श्रीवास्तव को एसपी नरसिंहपुर और विजय कुमार भगवानी को एसपी अलीराजपुर पदस्थ किया है। जबकि एसपी नरसिंहपुर अजय सिंह को एआईजी पीएचक्यू पदस्थ किया है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!