टीएमसी का प्रचार कर रहे थे फिरदौस, बिजनेस वीजा भी हुआ रद्द
बांग्लादेश के एक्टर फिरदौस अहमद को जल्द ही भारत छोड़ना होगा। गृह मंत्रालय ने उनका बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है। साथ ही उन्हें देश छोड़ने का आदेश जारी करते हुए ब्लैक लिस्टेड भी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने यह फैसला आव्रजन ब्यूरो से अभिनेता द्वारा वीजा उल्लंघन की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया है। बता दें कि फिरदौस अहमद बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के लिए प्रचार कर रहे थे। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर सवाल उठाते हुए फिरदौस की गिरफ्तारी की मांग की थी। 16 अप्रैल को फिरदौस के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा था कि-
‘’एक विदेशी टीएमसी के लिए कैसे प्रचार कर सकता है। कल को वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चुनाव प्रचार कके लिए बुला लेंगे। हम इसकी निंदा करते है। एक बांग्लादेशी कलाकार भारत के चुनाव में इस तरह कैसे भाग ले सकता हा। टीएमसी बीजेपी से डरी हुई है। इसलिए वह बांग्लादेशी को प्रचार के लिए बुला रही है’’
टीएमसी का जवाब
वहीं, भाजपा के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए तृणमूल की ओर से कहा गया कि उन्हें इसमें कुछ गलत नजर नहीं आ रहा। 1971 के मुक्ति संग्राम का हवाला देते हुए कहा गया कि बांग्लादेश की आजादी में भारत का अहम योगदान रहा है। पार्टी ने देश विरोधी या आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया है। राज्य के पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने कहा था कि यदि आयोग तृणमूल के खिलाफ कार्रवाई करता है तो उसे भाजपा के उन नेताओं व उम्मीदवारों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए, जो चुनावी अवधि के दौरान रामनवमी के मौके पर खुलेआम तलवारें लहराते देखे गए है।
कौन है फिरदौस अहमद
एक्टर फिरदौस अहमद 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह बांग्लादेश के साथ ही पश्चिम बंगाल में भी फेमस हैं। उन्हें 4 बार बेस्ट एक्टर के लिए बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिल चुका है। टीएमसी उनकी इसी लोकप्रियता का फायदा लोकसभा चुनाव में उठाना चाहती थी। लिहाजा उन्हें प्रचार के लिए बुलाया गया था।