सूअर मार बम और पेट्रोल बम से हमले की थी साजिश
भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी के भतीजे गौरव पचौरी के दफ्तर को उड़ाने की साजिश की गई है। गोविंदपुरा थाना क्षेत्र के कस्तूरबा नगर में गौरव पचौरी का ऑफिस है। जहां से भारी मात्रा में सूअर मार बम, पेट्रोल, कीले और छर्रे बरामद हुए है। बताया जा रहा है कि बदमाश ये सामग्री रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में गौरव पचौरी के ऑफिस लेकर पहुंचे थे। सोमवार सुबह जब गौरव अपने ऑफिस पहुंचे तो उन्हें ये सामग्री मिली। जिसके बाद उन्होंने गोविंदपुरा थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरु कर दी है।
बदमाशों की ये करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। फुटैज में एक बाइक पर सवार तीन बदमाश दिखाई दे रहे है। एक बदमाश बाउंड्री वॉल फांदकर अंदर जाता नजर आ रहा है। लेकिन नकाब होने की वजह से उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है।
बता दें कि सुरेश पचौरी मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हैं और प्रदेश के कद्दावर नेताओं में शुमार किए जाते हैं। आशंका है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नेताओं के परिजनों को निशाना बनाने की कवायद की जा रही है। आशंका यह भी है कि ये किसी बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। हालांकि गौरव पचौरी राइस मिल के मालिक है। मंडीदीप में उनकी फैक्ट्री है। भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने सुरेश पचौरी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली थी। पहले वे युवा कांग्रेस की राजनीति में सक्रीय थे। लेकिन सुरेश पचौरी दो बार विधानसभा चुनाव हार गए। जिसके बाद गौरव पचौरी इन दिनों कांग्रेस के किसी कार्यक्रम में नजर नहीं आते।
करीबियों का कहना है कि गौरव आजकल बिजनेस ही संभाल रहे है। फिलहाल राजनीति से उन्होंने तौबा कर ली है। सुरेश पचौरी जब कांग्रेस अध्यक्ष थे तो गौरव की तूती बोलती थी। आशंका ये भी है कि हमले की साजिश के पीछे पैसों के लेन-देन की वजह भी हो सकती है। साजिश की खबर लगते है पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है। बंगले में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि पचौरी के किसी पुराने कर्मचारी ने ये साजिश रची होगी।