Bhopal Crime News: दो गांजा तस्कर से 21 किलो गांजा जब्त

Share

Bhopal Crime News: दो लाख से अधिक की है कीमत, एक मोपेड भी हुई जब्त

Bhopal Crime News
The Display

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की क्राइम ब्रांच ने 21 किलो गांजे की एक बड़ी खेप पकड़ी है। जिसकी कीमत 02 लाख 10 हजार रूपए है। इसके अलावा मोपेड भी जब्त हुई हैं। आरोपी सारणी स्टेशन पर उडीसा से गांजा मंगवाते थे। जिसके बाद वह फुटकर में उसको बांटते थे। आरोपी बैतूल से गांजा लेकर भोपाल आ रहे थे।

ऐसे गिरफ्तार किया गया

क्राइम ब्रांच के अनुसार कस्तूरबा अस्पताल के सामने हाट बाजार गोविन्दपुरा में गांजा उतरने की सूचना मिली थी। वहां दो व्यक्ति मिले जो कि मेस्ट्रो वाहन से थे। वाहन में आगे प्लास्टिक की सफेद बोरी थी। इसके अलावा पीछे बैठे व्यक्ति के पास पिठ्ठू बैग में गांजा भर रखा था। आरोपी दीपक मंडल (Deepak Mandal) पिता सोनातन मंडल उम्र 19 साल और आसिम बसू उर्फ रवि उम्र 28 साल से पूछताछ की गई। आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 (एनडीपीएस एक्ट) का मुकदमा दर्ज किया गया।

ऐसे करते थे सप्लाई

Bhopal Crime News
The Display

पूछताछ में आरोपियेां ने बताया कि उडीसा के व्यापारियों से पहचान छुपाकर दीपक को सारणी स्टेशन पर भिजवाया जाता था। उडीसा के व्यापारियों से हर बार अलग-अलग नंबर से संपर्क किया जाता था। फिर अपने मित्र आसिम बसू उर्फ रवि (Aasim Basu@Ravi) के साथ मिलकर फुटकर ग्राहकों को तलाश कर थोडी-थोडी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा को खपाया जाता था। दीपक मंडल मूलत: बैतूल का रहने वाला है जो अभी बंगाली कालोनी विश्वकर्मा नगर थाना गोविन्दपुरा में रहता है। वहीं असिम बसू उर्फ रवि पिता अधिर बसु उम्र 28 साल निवासी ग्राम वटकीडौह थाना चौपना जिला बैतूल (Betul) का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: फंदे और फर्श पर मिली दो भाईयों की मिली लाश

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस एसीपी की वर्दी वाली तस्वीर की कहानी जिसको भोपाल के लोग आसानी से भूल नहीं पाए

बदमाश का कब्जा ढहाया

Bhopal Crime News
बदमाश का अतिक्रमण जमींदोज

हनुमानगंज क्षेत्र के कुख्यात बदमाश अहमद शाह उर्फ बाबी (Ahmed Shah@Bobby) पिता सैयद अख्तर अली निवासी ग्राम जशवंत नगर बस स्टैण्ड के पास जिला ईटावा (उप्र) हाल म.नं. 21 सराय सेन्ट्रल लॉज के पास लक्ष्मी टॉकीज जुमेराती भोपाल (Bhopal Crime News) के अतिक्रमण को जमींदोज किया गया। अहमद शाह उर्फ बॉबी के खिलाफ राजधानी के अलावा जीआरपी भोपाल और छिन्दवाडा (Chhindwara) में नकबजनी, चोरी, अडीबाजी के कुल 35 अपराध दर्ज थे। आरोपी का यहां तीन मं​जिला मकान है। जिसकी कीमती करीब 02 करोड रूपए है। यह मकान बिना अनुमति के बनाए गया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!