हेमंत कटारे के बाद एक ओर कांग्रेसी नेता का बेटा हनी ट्रेप का शिकार

Share

पहले कमरे में बुलाया, चोरी-छुपे वीडियो बनाई, कर रहे थे ब्लैकमेल, एक साल के भीतर ऐंठ लिए लाखों रुपए, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नीमच। राजधानी में पिछले साल भिंड के अटेर से विधायक रहे पूर्व कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे हनी ट्रैप के मामले में सुर्खियों में आए थे। यह मामला अभी ठंड़ा भी नहीं हुआ था कि दूसरा हनी ट्रैप का मामला सामने आ गया। यह मामला कांग्रेस नेता के बेटे से जुड़ा है। जिसमें पुलिस ने ब्लैकमेल, अड़ीबाजी, धमकाने का मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार वसीम चोपदार इस हनी ट्रैप का शिकार बना। उसने पुलिस को बताया कि मैं नीमच में रहता हूं। मेरी सिंधी कॉलोनी रोड पर चोपदार पेंट की दुकान है। मेरी दो साल पहले अजहर से उसकी मोबाईल दुकान पर पहचान हुई थी। दोस्ती होने के 10-15 दिन बाद अजहर ने रंजना नागदा पिता घनश्याम नागदा से मुलाकात कराई थी। रंजना से यह मुलाकात हुई तब मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि उसके साथ साजिश होने वाली है। शिकायत मिलने के बाद शुक्रवार को नीमच कैंट थाने में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। वसीम जिले में कांग्रेस नेता का बेटा है।

यह भी पढ़ें : ड्रग्स के ओवरडोज ने ली पाक मॉडल की जान

मोबाइल से हुई शुरूआत
मुलाकात के दौरान ही रंजना ने पहले उससे मोबाइल मांगा। दवाब डालने पर उसने एप्पल कंपनी का मोबाइल ३२ हजार रुपए में रंजना को दिलाया। यह मोबाइल रहमत के नाम से खरीदा गया था। रहमत मुलाकात करने वाले अजहर का परिचित है। फिर तीनों ने विश्वास में लेकर दो लाख रुपए मांगे। उसके बाद दूसरी किस्त में तीन लाख रुपए ले लिए गए।

यह भी पढ़ें:   PNB Fraud: गबन की एफआईआर के लिए मंत्री ने दिया आदेश

ऐसे फंसा हनी ट्रैप में

यह है वह लड़की जिसने अपने हुस्न के जाल में कांग्रेस नेता के बेटे को फंसाया

रंजना, रहमत और अजहर ने वसीम की मुलाकात शालू नाम की लड़की से कराई। उससे भी दोस्ती हुई। इस दोस्ती के बाद दो महीने पहले रंजना ने वसीम को अपने घर पर बुलाया। उसके घर पर पंहुचा तो रंजना और शालु एक कमरे में थे। मैं जैसे ही कमरे में जाकर बातचीत करने लगा तो रंजना उठकर बाहर आ गई। उसने बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। मैं और शालु कमरे में ही थे। मैं चिल्लाने लगा की दरवाजा क्यों बंद कर दिया। फिर रंजना ने दरवाजा खोला तो उसके पास में ही भूरा खड़ा हुआ था। भूरा ने मेरे साथ मारपीट और गाली गलोच शुरू कर दी। मैंने विरोध किया तो वह पीटने लगा।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी
भूरा ने उससे कहा कि शालू उसकी है और वह उस पर 5 से 6 लाख रुपए खर्च कर चुका है। वह कहने लगा कि शालू पर रकम मैंने खर्च की और मजे वह लेगा। तब वसीम गिड़गिड़ाया और कहने लगा कि मेरी दोस्ती रंजना ने कराई है। इसके बाद रंजना ने विवाद खत्म कराने के लिए बैठकर बातचीत करने के लिए कहा। उसने कहा कि भूरा को 3 लाख रूपये दे देना। विरोध करने पर धमकाने लगे कि वीडियो वायरल कर देंगे। इस कारण उसने भूरा को रंजना के घर पर ही 90 हजार रूपये दे दिए।

यह भी पढ़ें : माखनलाल विश्वविद्यालय में हुई फर्जी नियुक्तियों के लाभान्वितों को बचा रही कमलनाथ सरकार

कई किस्त में ली रकम
रंजना एक सप्ताह बाद वसीम को फिर नागदा बाजार में मिल गई। वह बाकी रकम को लेकर पैसे मांगने लगी। वसीम ने 50 हजार रूपए दे दिए। इसके एक पखवाड़े बाद रंजना 60 हजार रूपए ले गई। एक-एक सप्ताह के अंतर में उससे एक लाख रुपए फिर लिए गए। बुधवार शाम अजहर का फोन आया। उसने बोहरा गली के पास बुलाया। उसने रंजना से बात करने के लिए कहा था। फोन पर रंजना ने दो लाख रुपए मांगे। रकम देने और मुलाकात से उसने इनकार कर दिया। इसके बाद उसे कमल चौक पर अजहर ने बुलाया। यहां उसके साथ रहमत, मोहम्मद पिता हिदायतउल्ला मिले। रहमत ने मोबाईल छीन लिया। वह पांच लाख रुपए मांगने लगा। विरोध करने पर वह मारने पीटने लगे। इसी दौरान वसीम का बडा भाई नदीम वहां आ गया। नदीम को पूरी घटना बताई जिसके बाद वह एफआईआर दर्ज कराने थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   ISI Honey Trape : सेना की खुफिया जानकारी दुश्मन देश तक पहुंचाती थी क्लर्क की महिला मित्र
Don`t copy text!