Bhopal Crime News: मुकदमा वापस लेने के लिए आरोपी डाल रहा था पीड़िता पर दबाव
भोपाल। अस्पताल में एक नर्स पिछले कई महीनों से परेशान है। उसको परेशान करने वाले व्यक्ति के खिलाफ वह तीन बार मुकदमे दर्ज करा चुकी है। मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के हनुमानगंज इलाके का है। तीनों मामलों का आरोपी एक ही शख्स है। यह पुलिस भी जानती है। लेकिन, उसको पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं।
यह करता है आरोपी
हनुमानगंज थाना पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय युवती ने रविवार शाम साढ़े सात बजे आरोपी अशरफ उर्फ समीर (Ashraf@Samir) के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा (341/294/323/506/195ए) रास्ता रोकना, गाली गलौज, मारपीट, धमकाना और झूठी गवाही देने के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया पीड़िता थाना क्षेत्र की रहने वाली है। वह निजी अस्पताल में नौकरी करती है। आरोपी अशरफ पेशे से आटो चालक है। इससे पहले भी आरोपी ने पीड़िता के साथ रास्ते में अश्लील हरकत की थी। जिसकी शिकायत पीड़िता ने हनुमानगंज थाने में ही दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस का यह एसीपी जिसकी भोपाल पुलिस को तलाश है, जानिए क्यों
इसलिए रोककर धमकाया
पीड़िता ने बताया उसी मामले में पीड़िता ने न्यायालय में समझौता कर लिया था। हर बार समझौता करने के बाद भी आरोपी उसकी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। पीड़िता के साथ आरोपी ने दोबारा छेड़छाड़ की थी। जिसकी शिकायत पीड़िता थाने में दर्ज करा चुकी है। उसी मामले में आरोपी रविवार शाम साढ़े चार बजे नादरा बस स्टेंड के पास पीड़िता को रोककर न्यायालय में झूठी गवाही देने के लिए दबाव बना रहा था। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता के साथ धक्का—मुक्की कर उसे सड़क पर गिरा दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।