कांग्रेस में मायूसी, पीसीसी छोड़ बंगले रवाना हुए कमलनाथ

Share

हार की वजह खोजने में जुटी कांग्रेस, मंथन का दौर जारी

Counting
कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

भोपाल। मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव (MP By Election) में कांग्रेस (Congress) की संभावित हार दिखाई देने लगी है। महज 7 सीटों पर कांग्रेस बढ़त बनाए हुए है, लेकिन ये बढ़त निर्णायक नहीं लगती है। वहीं भाजपा 19 सीटों पर आगे चल रही है, 1 सीट मांधाता (Mandhata) वो जीत चुकी है। कई सीटों पर निर्णायक बढ़त बना ली है। ऐसे में कांग्रेस में मायूसी की लहर है। कांग्रेस नेता लगातार 28 में से 28 सीटें जीतने का दावा कर रहे थे। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) बहुत कॉन्फीडेंट दिखाई दे रहे थे। लेकिन परिणाम आने के बाद हालात बदल चुके है।

बंगले लौटे कमलनाथ

कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी। कार्यालय में परिणाम देखे जा रहे थे। सुबह हनुमान मंदिर में पूजन के बाद कमलनाथ पीसीसी पहुंचे थे। लेकिन दोपहर तक रुझान पूरी तरह भाजपा के पक्ष में चले गए। लिहाजा मामला बदल गया। दोपहर 1 बजे कमलनाथ ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय छोड़ दिया है। वें अपने बंगले लौट गए है। जाते-जाते उन्होंने कहा कि ‘परिणाम पूरे आने दीजिए, हम जनादेश का सम्मान करेंगे, मतदाताओं का धन्यवाद करेंगे।’ जाहिर है कि 4 बजे के बाद कमलनाथ प्रेस वार्ता कर सकते है।

बीजेपी में जश्न

शुरुआती रुझानों में ही बढ़त पाने के बाद भाजपा कार्यालय में जश्न की शुरुआत हो गई थी। दोपहर तक तो ढोल नगाड़े बजना, पटाखे फूटना और मिठाई वितरण की शुरुआत हो गई है। प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने मीडिया को बताया कि दोपहर 3.30 बजे भाजपा कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाएंगे।

यह भी पढ़ें:   कमलनाथ ने सीएम शिवराज को दिलाई शिक्षक भर्ती की याद

यह भी पढ़ेंः भाजपा में जश्न शुरु, सिंधिया समर्थक मंत्री जीत की और अग्रसर

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!