Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत डेढ़ लाख रुपए का माल हुआ चोरी
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले एक सप्ताह से चोर (Bhopal Theft Case ) सक्रिय है। ऐशबाग इलाके में तीन घरों में वारदात के बाद अगली चोरी मोबाइल दुकान संचालक के घर पर हुई है। इसके अलावा दो अन्य चोरी की वारदातें (Bhopal Stolen Case) भी सामने आई है। चोर सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत डेढ़ लाख का माल बटोर ले गए हैं। पहले की तरह दर्ज मामलों में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करने का दावा किया है।
पत्नी गई थी मायके
श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बताया सहपर अहमद पिता सैयद हामिद जाफरी उम्र 39 साल का हैं। सहपर (Sahpar Ahmed) ने बताया वह फ्लैट नबंर पांच महक अपार्टमेंट में रहता है। उसकी श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में ही मोबाईल की दुकान है। उसकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई है। सोमवार सुबह रोज की तरह घर में ताला लगाकर सहपर दुकान चला गया था। रात दुकान बंद करने के बाद जब वह घर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा था। अंदर सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर उसने बताया कि अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत 60 हजार रूपए का माल चोरी हुआ है। पुलिस ने रात साढ़े ग्यारह बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।
दुकान की शटर खोली
कोतवाली थाना पुलिस ने बताया महेंद्र कुमार (Mahendra Kumar Jain) पिता स्वर्गीय चिरोजीलाल जैन उम्र 71 साल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। महेंद्र ने बताया वह बिट्ठल नगर लाल घाटी थाना कोहेफिजा में रहता है। इमामी गेट पर उसकी आॅटो पार्ट्स की दुकान है। रविवार रात आठ बजे महेंद्र दुकान बंद करके घर चले गए थे। सोमवार दोपहर तीन बजे जब वह दुकान आए तो देखा दुकान में लगा शटर का ताला (Bhopal Theft Case) टूटा है। उसमें रखा आॅटो पार्ट्स का सामान चोरी हुआ है। जिसकी कीमत सात हजार रूपए थी।
पुलिस ने रात ग्यारह बजे धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है। इधर, निशातपुरा थाना पुलिस ने मोहम्मद इस्माईल (Mohmmed Ismail) की शिकायत चोरी का मामला दर्ज किया है। मुल्ला कॉलोनी करोंद के मकान से चोर 70 हजार रुपए का माल बटोर ले गए। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।